Team India Head Coach: कौन लेगा राहुल द्रविड़ की जगह? एक ऑस्ट्रेलियाई समेत ये तीन दिग्गज तगड़े दावेदार

Team India Head Coach: कौन लेगा राहुल द्रविड़ की जगह? एक ऑस्ट्रेलियाई समेत ये तीन दिग्गज तगड़े दावेदार
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में अभी तक भारत कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.

Highlights:

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को जुलाई 2024 से नया कोच मिलेगा.

राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 से टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांग लिए. वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हो रहा है. हालांकि वह भी फिर से अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन द्रविड़ का दोबारा मुख्य कोच के लिए अप्लाई मुश्किल लग रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भारतीय टीम को नया मुख्य कोच मिल सकता है. हालांकि बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह फॉर्मेट के हिसाब से अलग-अलग कोच रखने के पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में एक ही मुख्य कोच रहेगा. इस पद के लिए तीन दिग्गजों को सबसे बड़ा दावेदार मान जा रहा है. टीम इंडिया के नए कोच का कार्यकाल साढ़े तीन साल का रहेगा जो दिसंबर 2027 में पूरा होगा.

 

भारतीय टीम के मुख्य कोच के तीन बड़े दावेदार

 

वीवीएस लक्ष्मण


भारत के बड़े बल्लेबाज रहे लक्ष्मण अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के मुखिया हैं. वे कई सीरीज में टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं. जब भी द्रविड़ ने किसी सीरीज से ब्रेक लिया तब लक्ष्मण ने ही उनकी जगह भरी. उनके इस भूमिका में रहते हुए भारत ने एशियन गेम्स गोल्ड, ऑस्ट्रेलिया में घरेलू और इंग्लैंड, न्यूजीलैंड व आयरलैंड में जाकर टी20 सीरीज जीती हैं. 49 साल का यह दिग्गज पिछले तीन साल से एनसीए में है. वह अभी भारतीय क्रिकेट का नया बैच तैयार कर रहे हैं.

 

गौतम गंभीर


भारत के सबसे कामयाब ओपनर्स में एक गंभीर ने कोच और मेंटॉर की भूमिका में खुद को साबित किया है. वे वे 2022 से 2023 तक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रहे और दोनों बार टीम प्लेऑफ में दाखिल हुई. 2024 में वे कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर हैं और यह टीम सबसे पहले प्लेऑफ में दाखिल हुई है. उनकी कप्तानी में केकेआर ने दो आईपीएल खिताब भी जीते हैं. हालांकि उनका खुद से इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना मुश्किल लग रहा है. अगर बीसीसीआई की तरफ से कोई संकेत जाता है तो ही गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन करेंगे, ऐसा माना जा रहा है.

 

जस्टिन लैंगर


उनके कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने एशेज और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. लैंगर को जोरदार रणनीतिज्ञ और अनुशासन का सख्ती से पालन कराने वाले के रूप में देखा जाता है. उनसे पिछले कुछ समय में लगातार इस बारे में पूछा जा रहा है. उन्होंने अभी तक मना नहीं किया है और बता चुके हैं कि टीम इंडिया का कोच बनना किस तरह का काम है. वे अभी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच हैं.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: 'बैट से मारूंगा, नीचे बैठ जा', विराट कोहली को आया ऋषभ पंत पर गुस्सा, मैच के दौरान कर रहे थे डिस्टर्ब, VIDEO
T20 World Cup के दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं होगा रिजर्व डे, बारिश आई तो मैच कराने को मिलेंगे केवल 4.10 घंटे, क्यों होगा ऐसा

IPL 2024: रोहित शर्मा- अभिषेक नायर के वायरल वीडियो पर KKR के सीईओ ने दी सफाई, फ्रेंचाइजी के डिलीट करने पर मचा था बवाल