IPL 2025, MS Dhoni Salary Cut : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन को लेकर बीसीसीआई ने जहां रिटेंशन पॉलिसी को लेकर बड़ा ऐलान किया. वहीं एक ऐसा नियम भी सामने लेकर आई. जिससे महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल 2025 सीजन खेलने का रास्ता तो साफ़ हो गया है लेकिन उनकी सैलरी कट हो सकती है. इस नियम से धोनी को करीब आठ करोड़ का नुकसान होता नजर आ रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि धोनी अगर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आगामी सीजन खेलते हैं तो उनकी सैलरी कितनी होगी.
बीसीसीआई ने क्या बनाया था नियम ?
दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल की शुरुआत यानि साल 2008 में एक नियम बनाया था. जिसका इस्तेमाल साल 2021 तक किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं किया तो इसे हटा दिया गया था. मगर अब माना जा रहा है कि सीएसके फ्रेंचाइजी की मांग पर बीसीसीआई ने फिर से पुराने नियम को लागू कर दिया है.
क्या है अनकैप्ड प्लेयर नियम?
बीसीसीआई के नियमानुसार अगर किसी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए पांच साल या उससे अधिक का समय हो चुका है और फिर भी वह आईपीएल खेलता है तो उसे अनकैप्ड प्लेयर की कैटेगरी में रखा जा सकता है. जिससे उस खिलाड़ी की रकम कम हो सकती है और फ्रेंचाइजी को ऑक्शन में अन्य खिलाड़ी खरीदने के लिए पर्स में अतिरिक्त पैसे मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025 सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल होगा या नहीं ? BCCI ने दी बड़ी अपडेट