IPL 2025 Retention : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए बीसीसीआई ने रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान कर दिया. जिसके अंतर्गत अब हर एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिक से अधिक पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. जबकि एक खिलाड़ी को वह मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड के तहत अपनी टीम में शामिल कर सकती है. इस तरह कुल मिलाकर छह खिलाड़ी ही अपनी पूरानी फ्रेंचाइजी से खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि बाकी टीम बदल सकती है. ऐसे में बीसीसीआई ने अब सभी टीमों को रिटेंशन लिस्ट जारी करने के लिए अंतिम तारीख भी दे दी है. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम देंगे होंगे.
जानिए क्या है रिटेंशन की अंतिम तारीख ?
दरअसल, रिटेंशन पॉलिसी आने के बाद अब सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं और रिटेन किए जाने खिलाड़ियों के नाम तलाशने में लग गई हैं. बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को इसके लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है. इस दिन से पहले तक जो भी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लेगा, उसे कैप्ड खिलाड़ी की कैटेगरी में रखा जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो वह खिलाड़ी अनकैप्ड की कैटेगरी में ही बना रहेगा.
3 खिलाड़ियों के पास बड़ा मौका
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में शामिल मयंक यादव, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा के पास बड़ा मौक़ा है. हर्षित, मयंक और नितीश का अगर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में डेब्यू होता है तो ये तीनो खिलाड़ी अनकैप्ड से कैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी में आ जाएंगे. जिससे इन तीनों खिलाड़ियों को उनकी टीम फिर चार करोड़ में रिटेन नहीं कर सकेगी और इसके लिए उन्हें अधिक पैसे देने पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-