Irani Cup : रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम पर हार का संकट, जीत से 8 विकेट दूर विदर्भ

Irani Cup : रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम पर हार का संकट, जीत से 8 विकेट दूर विदर्भ
रजत पाटीदार

Story Highlights:

Irani Cup : विदर्भ ने जीत की तरफ बढ़ाया कदम

Irani Cup : हार की कगार पर रजत पाटीदार की टीम

Irani Cup : ईरानी कप का मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया और बीते सीजन रणजी ट्रॉफी जीतने वाली विदर्भ के बीच खेला जा रहा है. इसमें रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी करने वाले रजत पाटीदार की टीम पर हार का संकट मंडराने लगा है. जबकि विदर्भ की टीम जीत से अंतिम दिन आठ विकेट ही दूर रह गई है. अगर पाटीदार की टीम को बाजी मारनी है तो अंतिम दिन जीत के लिए 331 रन चेज करने होंगे.

India ODI Captains Full List: शुभमन गिल से पहले कौन-कौन बना भारत का वनडे कप्तान

214 पर ढेर हुई रेस्ट ऑफ इंडिया

रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम से पहली पारी में 52 रन अभिमन्यु ईश्वरन और उसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ही 66 रन बना सके. जिससे इंडिया की पहली पारी 214 पर ढेर हो गई और विदर्भ के लिए चार विकेट यश ठाकुर ने झटके. पहली पारी मे बढ़त बनाने के बाद विदर्भ ने दूसरी पारी में भी शानदार खेल दिखाया और 232 रन बनाकर रेस्ट ऑफ इंडिया को जीत के लिए 361 रन का चेज दिया.

कितने रन के चेज मे फंसी रेस्ट ऑफ इंडिया ?

चौथे दिन 361 रन का चेज करने उतरी रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम की शुरुआत सही नहीं रही. सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु 17 रन तो आर्यन जुयाल छह रन बनाकर चलते बने. जिससे 24 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद इशान किशन (5*) और कप्तान पाटीदार (2*) नाबाद रहे. रेस्ट ऑफ इंडिया ने दो विकेट पर 30 रन बनाए और उनकी टीम जीत से 331 रन दूर है जबकि विदर्भ को जीत के लिए आठ विकेट अंतिम दिन चटकाने होंगे.

शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा -बहुत कठिन...