इशान किशन की टीम इंडिया में होगी वापसी! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन होना तय

इशान किशन की टीम इंडिया में होगी वापसी! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन होना तय
Ishan Kishan (Getty)

Story Highlights:

इशान किशन अभी रणजी ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं.

इशान किशन ने साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था.

विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन दिसंबर 2023 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें बाद में बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया है. अब इस युवा क्रिकेटर को अच्छी खबर मिल सकती है. इशान किशन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम में चुने जा सकते हैं. अक्टूबर के महीने में इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी. जहां उसे दो अनाधिकारिक टेस्ट खेलने हैं. पहला टेस्ट 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मैके में होगा तो दूसरा मुकाबला 7 से 10 नवंबर के दौरान मेलबर्न में खेला जाएगा. इसके बाद इंडिया ए को भारतीय टीम के साथ एक इंट्रा स्क्वॉड मैच भी होना है. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीनियर टीम की टेस्ट सीरीज से पहले होगा. 

इशान किशन ने वेस्ट इंडीज दौरे पर किया था टेस्ट डेब्यू

 

इशान साल 2023 में तीनों फॉर्मेट की टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने वेस्ट इंडीज दौरे से टेस्ट करियर का आगाज किया था. दो टेस्ट अभी तक उन्होंने खेले हैं जिनमें 78 रन उनके नाम है. वनडे और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 2021 में ही कदम रख दिया था. भारतीय टीम में अभी विकेटकीपर की भूमिका ऋषभ पंत निभा रहे हैं. उनके बाद ध्रुव जुरेल हैं. ऐसे में इशान अभी विकल्पों में पिछड़ गए हैं. लेकिन इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर को नई दिशा दे सकता है. 

भारतीय बोर्ड एक-दो दिन में इंडिया ए स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है. बताया जाता है कि ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तानी सौंपी जा सकती है. इस टीम में घरेलू क्रिकेट के सभी चमकने वाले सितारों को रखा जा सकता है.