IPL 2023 के बीच भारत के 5 खिलाड़ियों को मिला बड़ा सम्मान, धोनी, युवराज, रैना, मिताली और झूलन के नाम शामिल

IPL 2023 के बीच भारत के 5 खिलाड़ियों को मिला बड़ा सम्मान, धोनी, युवराज, रैना, मिताली और झूलन के नाम शामिल

भारत के पांच स्टार क्रिकेटर्स को मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) ने मानद आजीवन सदस्यता दी है. इसके तहत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), मिताली राज, झूलन गोस्वामी, युवराज सिंह और सुरेश रैना को चुना गया है. एमसीसी ने 5 अप्रैल को यह जानकारी दी. उसने कुल आठ टेस्ट खेलने वाले देशों के 17 खिलाड़ियों को क्लब के मानद आजीवन सदस्य के रूप में शामिल किया है. भारत के अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज, इंग्लैंड के जेनी गन, लॉरा मार्श, ऑएन मॉर्गन, केविन पीटरसन, आन्या श्रबसोल, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, एमी सटरवेट, ऑस्ट्रेलिया की रेचल हैंस, बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा, साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और वेस्ट इंडीज की मेरिसा एग्विलेरा को भी चुना गया है.

 

एमसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाली झूलन महिला क्रिकेट की सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. वहीं मिताली राज 211 वनडे पारियों में 7805 रन बनाकर सबसे आगे है. एमएस धोनी और युवराज सिंह 2007 आईसीसी पुरुष वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के अहम सदस्य रहे हैं. सुरेश रैना ने 13 साल के करियर में 5500 से ज्यादा वनडे रन बनाए. 

 

 

2021 में 18 खिलाड़ी चुने गए थे

 

अब एमसीसी की ओर से सभी चुने गए खिलाड़ियों को निमंत्रण भेजे जाएंगे. चुने हुए खिलाड़ी इन्हें स्वीकार कर सकते हैं और फिर उन्हें किसी सम्मान दिया जा सकता है. जरूरी नहीं है कि हर साल यह सम्मान दिया जाए और इसमें सदस्यों की संख्या भी तय नहीं होती है. इससे पहले अक्टूबर 2021 में 18 पूर्व क्रिकेटर्स को मानद आजीवन सदस्यता दी गई थी. उस समय एलिस्टेयर कुक, जैक कैलिस, हरभजन सिंह और सारा टेलर जैसे बड़े नामों को चुना गया था. एमसीसी ने नॉन प्लेइंग कैटेगरी में डॉक्टर जेन पॉवेल और मेधा लौड को भी मानद सदस्यता दी है. पॉवेल खिलाड़ी और कोच रहे हैं. पिछले साल इंग्लैंड बोर्ड ने उन्हें डिसएबिलिटी परफॉर्मेंस मैनेजर बनाया था. वहीं मेधा 30 साल से इंग्लिश टीम के साथ काम कर रही हैं. उन्हें 2005 में क्रिकेट से जुड़ी सेवा के लिए मेंबर ऑफ दी ऑर्डर ऑफ दी ब्रिटिश एंपायर सम्मान भी दिया गया था.

 

ये भी पढ़ें
IPL 2023: गुवाहाटी में पहली बार होने जा रहा है कोई IPL मुकाबला, ये 5 चीजें इस बनाएंगी और ज्यादा स्पेशल
IPL 2023: रोहित के सिंगल लेते ही सिराज से बोले विराट कोहली, 'हेलमेट पर मार उसके', फैंस हुए नाराज, VIDEO
IPL 2023: दिल्ली- गुजरात मुकाबले में फैन ने की ऐसी हरकत, चीयरलीडर्स को छोड़ शख्स को देखने लगा पूरा स्टेडियम, VIDEO