मिचेल मार्श के तूफानी शतक से उड़ी न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप

मिचेल मार्श के तूफानी शतक से उड़ी न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप
मिचेल मार्श

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती टी20 सीरीज

न्यूजीलैंड को घर मे मिली बुरी हार

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर मे तीन मैचों की टी20 सीरीज में धांसू जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके कप्तान मिचेल मार्श ने 52 गेंद में 103 रन की धांसू पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच को तीन विकेट से अपने नाम किया. इसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड का उसके घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया, एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.

मिचेल मार्श ने मैच विनिंग सेंचुरी लगाई

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जब 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसके लिए सलामी बैटर और कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. मार्श ने 52 गेंद में आठ चौके और सात छक्के से 103 रन की नाबाद पारी खेली ओर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी जमाया. जबकि बाकी बैटर आउट होते चले गए. लेकिन मार्श ने शानदार बल्लेबाजी से एक छोर पकड़े रखा और जीत दिलाकर मैदान से बाहर आए. मार्श की बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर मे सात विकेट पर 160 रन बनाने के साथ तीन विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहला और तीसरा मुकाबला जीतकर 2-0 से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल ने टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा -बहुत कठिन...

India ODI Captains Full List: शुभमन गिल से पहले कौन-कौन बना भारत का वनडे कप्तान