युवा स्टार ओपनर रचिन रवींद्र को न्यूजीलैंड बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है. रचिन भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर हैं. उनका परिवार कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. रचिन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 578 रन बनाए थे. इसके बाद आईपीएल में उन्हें एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था. रचिन रवींद्र अब उन 20 खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 2024-25 सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ा है.
रचिन रवींद्र को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
रचिन रवींद्र समेत टोटल 20 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 2024-25 सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है. रचिन के लिए यह उनके करियर का पहला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है. रचिन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दमदार खेल दिखाया था. उन्होंने भारतीय पिचों पर 8 पारियों में 3 शतक के दम पर 578 रन बनाए थे. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे थे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी: फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओरूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ