राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से हट गए. उनका टीम इंडिया के कार्यकाल काफी यादगार रहा और इस दौरान विवाद भी न के बराबर रहे. राहुल द्रविड़ ने अब एक इंटरव्यू में सुपरस्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि बड़े खिलाड़ियों को लेकर समझा जाता है कि उनमें ईगो होगा लेकिन ऐसा नहीं है. भारतीय टीम के सुपरस्टार्स अपने काम को लेकर काफी विनम्र हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी अभी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और इनकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ियों में होती है.
द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया को जो कामयाबी मिली है उसका बड़ा क्रेडिट कप्तान और सीनियर खिलाड़ियों को जाता है. उन्होंने कहा,
भारतीय टीम की कामयाबी का पूरा श्रेय मैं नहीं ले सकता. मुझे लगता है कि टीम सीनियर खिलाड़ियों की मदद से आगे बढ़ती है और कप्तान उसका नेतृत्व करता है. इसलिए रोहित के साथ काम करना सम्मान की बात थी. ढाई साल तक उसके साथ रहा. वह जबरदस्त कप्तान है और खिलाड़ी उसकी तरफ झुकाव रखते हैं. इससे काफी अंतर पड़ता है.
द्रविड़ बोले- भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटर विनम्र हैं
द्रविड़ ने इन बातों को नकारा कि भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर काफी अहंकारी हैं और वे किसी की बात नहीं सुनते हैं. उन्हें संभालना बहुत मुश्किल होता है. भारत के पूर्व कप्तान और कोच ने कहा,
बड़े खिलाड़ी जैसे विराट हो या (जसप्रीत) बुमराह हो या टेस्ट क्रिकेट में अश्विन मैं नहीं समझता कि... कभी-कभी लोग समझते हैं कि उनका ईगो बड़ा है और उन्हें संभालना मुश्किल है क्योंकि वे सुपरस्टार हैं और उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि बात इसके उलट है. इनमें से बहुत से सुपरस्टार अपने काम और तैयारी को लेकर काफी विनम्र हैं. इसी वजह से वे सुपरस्टार हैं. लेकिन हालात, तकनीक और जरूरत के हिसाब से ढलने को तैयार रहते हैं. कभी कभी उनके वर्कलोड को मैनेज करना होता है लेकिन मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया. मुझे खुशी है कि उन्होंने कमाल का माहौल तैयार किया. इसका क्रेडिट कप्तान और सीनियर खिलाड़ियों को जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें
6,6,6,6,6... काइरन पोलार्ड का धूमधड़ाका, राशिद खान को खूब पीटा, टीम को जिताया हारा हुआ मैच, देखिए Video
Paris Olympic: विनेश फोगाट के फैसले से पहले CAS से अमेरिका को जोर का झटका, इस स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल छीनकर दूसरी एथलीट को दिया
सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने विनेश फोगाट को लेकर देशवासियों से लगाई गुहार, कहा- आपसे गुजारिश है...