रिकी पोटिंग पंजाब किंग्स के नए मुख्य कोच हैं. यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान चार साल तक इस फ्रेंचाइज के साथ रहेगा. उनका कार्यकाल आईपीएल 2025 से शुरू होगा. पंजाब रिकी पोंटिंग के लिए आईपीएल में बतौर कोच तीसरी फ्रेंचाइज है. इससे पहले वे मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ रहे हैं. उनका दिल्ली से साथ आईपीएल 2024 के बाद छूटा. अब पोंटिंग का लक्ष्य पंजाब को एक मजबूत टीम बनाना और खिताब के करीब ले जाना है. उन्होंने आगामी सीजन से पहले अपने इरादे साफ कर दिए. पंजाब उन टीमों में से है जिन्होंने अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीता. यह फ्रेंचाइज केवल एक बार 2014 में खिताबी टक्कर तक गई थी. इसके बाद से उसने प्लेऑफ में भी जगह नहीं बनाई है.
पोंटिंग ने पंजाब के साथ योजनाओं को लेकर कहा कि अब वे इस फ्रेंचाइज को पूरी तरह से बदलना चाहते हैं. उन्होंने ESPNcricinfo को दिए इंटरव्यू में कहा, 'पंजाब किंग्स में जो सबसे बड़ी चीज मैं करना चाहता हूं वह यह है कि सबको यह ध्यान रहे अब यह अलग जगह है. हम लोग बैठकर औसत चीजों को मंजूर नहीं करेंगे और अंक तालिका में सबसे नीचे रहेंगे और बाकी लोगों को यह कहते हुए सुनेंगे कि यह फ्रेंचाइज ऐसे ही चलती है. यह अब ज्यादा डायनेमिक होगी. और लोग इस टीम और फ्रेंचाइज के बारे में पहले की तुलना में अलग तरह से बात करेंगे.'
पोंटिंग किसे बनाएंगे पंजाब किंग्स का कप्तान
IND U19 vs AUS U19: भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर जीती सीरीज, 17 साल के बल्लेबाज ने 19 चौके-छक्कों से 22 ओवर में खत्म किया खेल
क्या रोहित शर्मा ने आकाश दीप को लगाई थी डांट, डेब्यू में नो बॉल पर विकेट मिलने के बाद गेंदबाज और कप्तान के बीच की बातचीत वायरल