DPL T20, Rishabh Pant Bowling : देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार दिल्ली प्रीमियर टी20 लीग का आगाज हुआ और इसके पहले मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को हार मिली. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार लेग स्पिन गेंदबाजी करते नजर आए तो उनका गेंदबाजी एक्शन लगभग शेन वॉर्न की तरह नजर आया. जिससे पंत की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पंत की गेंदबाजी में गौतम गंभीर का असर इसलिए माना जा रहा है क्योंकि गंभीर के हेड कोच बनने के बाद श्रीलंका दौरे पर रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव के बाद रोहित शर्मा भी गेंदबाजी में हाथ आजमाते नजर आए थे. ऐसे में पंत का गेंदबाजी करना भी गंभीर से जोड़कर देखा जा रहा है.
ऋषभ पंत की टीम को मिली हार
वहीं मैच की बात करें तो पंत की टीम के सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा ने 41 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से 59 रन बनाए. जबकि कप्तान पंत ने भी 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 35 रन बनाए. जिससे उनकी टीम ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 20 ओवरों में 197 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ दिल्ली से प्रियांश आर्या ने 30 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 57 रन बनाए. जबकि आयुष बडोनी ने भी 29 गेंदों में एक चौके और छह छक्के से 57 रन की पारी खेली और उनकी टीम ने 19.1 ओवरों में सात विकेट पर 198 रन बनाने के साथ पहले मैच को अपने नाम कर लिया.
जसप्रीत बुमराह ICC प्रेसीडेंट बनने पर क्रिकेट में जरूर करेंगे यह काम! चाहते हैं हट जाए बॉलर्स से जुड़ा एक नियम
नीरज चोपड़ा ने फिर जाहिर किया पेरिस ओलिंपिक गोल्ड नहीं जीत पाने का दर्द, बोले- अरशद के थ्रो के बाद मुझे…