शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने से डर गए थे T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव, अब खोला बड़ा राज

शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने से डर गए थे T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव, अब खोला बड़ा राज
सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

शुभमन गिल बने भारत के टेस्ट के बाद वनडे कप्तान

शुभमन गिल को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कही मन की बात

टीम इंडिया में इस साल 2025 में एक बड़े बदलाव का दौर आया. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब आईपीएल 2025 सीजन के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो शुभमन गिल को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का भविष्य चुना. गिल को टेस्ट के बाद वनडे कप्तान बनाया गया तो इस समय टी20 टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव भी थोड़ा सा डर गए कि कहीं उनसे भी कप्तानी ना छीन ली जाए. इस बात को सूर्यकुमार यादव ने स्वीकारा और कहा कि एक पल के लिए ऐसा महसूस जरूर हुआ था.

मैं झूठ तो नहीं बोलूंगा लेकिन हर किसी को यह डर लगता है. मगर ये एक ऐसा डर है जो आपको प्रेरित करता है. उनके (शुभमन गिल) और मेरे बीच का तालमेल मैदान के अंदर और बाहर अद्भुत है. मैं जानता हूं कि वह किस तरह के खिलाड़ी और इंसान हैं. इसलिए, ये चीज मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है. लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि वो दोनों प्रारूपों में कप्तान बन गए हैं.

शुभमन गिल ही हैं भारत का भविष्य 

शुभमन गिल की बात करें तो उनको टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है. गिल को रोहित और कोहले के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया. जबकि अब रोहित और कोहली के रहते हुए गिल को वनडे टीम इंडिया का कप्तान भी बना दिया गया . इतना ही नहीं गिल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया के उपकप्तान हैं.

शुभमन गिल ने कबसे किया कप्तानी का आगाज ?

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में शानदार खेल दिखाया और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया. इसके बाद घर में वेस्ट इंडीज के सामने 2-0 से पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की. अब गिल अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज भी जिताना चाहेंगे. जबकि साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव की जगह गिल को टी20 कप्तान भी बनाया जा सकता है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने कहा - दो साल में तो वो...