आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण कर लिया. यह सौदा 28 जुलाई को हुआ. अल्ट्राटेक ने एक बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने इंडिया सीमेंट्स में 32.72 फीसदी खरीदने को मंजूरी दे दी है. इससे उसके पास इस कंपनी में कुल 55.49 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी. इसके बाद यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइज चेन्नई सुपर किंग्स का स्वामित्व भी बदल जाएगा. अभी इसका मालिकाना हक एन श्रीनिवासन और उनके परिवार के पास है. श्रीनिवासन ही अभी तक इंडिया सीमेंट्स के मालिक थे. लेकिन इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण के बाद भी सीएसके का स्वामित्व श्रीनिवासन के पास ही रहेगा.
सीएसके को 2008 में आईपीएल के आगाज से पहले इंडिया सीमेंट्स ने लिया था लेकिन 2015 में एक अलग कंपनी के पास इसका नियंत्रण चला गया. अभी चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (CSKCL) के तहत यह आईपीएल फ्रेंचाइज काम करती है. 2015 में आईपीएल टीम के शेयर्स इंडिया सीमेंट्स में शामिल लोगों में बांटे गए थे. इस तरह से लाखों लोगों के पास अभी CSKCL के शेयर्स हैं. हालांकि अधिकतम हिस्सेदारी श्रीनिवासन परिवार के पास है. ऐसे में इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण का चेन्नई सुपर किंग्स पर कोई असर नहीं होगा.
धोनी इंडिया सीमेंटस में हैं वाइस प्रेसीडेंट
इंडिया सीमेंट्स 77 साल पुरानी कंपनी है. इसे लेने के बाद सीमेंट मार्केट में अल्ट्राटेक का दबदबा बरकरार है. उसने 32.72 फीसदी हिस्सेदारी 3954 करोड़ रुपये में खरीदी है. इससे पहले जून 2024 में 1889 करोड़ रुपये में 22.77 फीसदी शेयर्स लिए थे.
ये भी पढ़ें
IND vs SL: रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाकी स्टार खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंचे, गंभीर नहीं इस शख्स की देखरेख में करेंगे ट्रेनिंग
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं? जानिए हरभजन सिंह, शोएब मलिक और यूनिस खान ने क्या-क्या कहा
आशीष नेहरा ने ऑन-एयर बनाया यशस्वी जायसवाल का मजाक, टीम में जगह पर उठाया सवाल, बोले- 'रोहित-विराट होते तो...' Video देखें