Heath Streak Death: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर झूठी निकली. 49 साल के इस क्रिकेटर के मौत की खबर 23 अगस्त को सुबह आई थी. हीथ स्ट्रीक के साथी हेनरी ओलोंगा ने इस बारे में ट्वीट किया था. बाद में उन्होंने ही ट्वीट कर कहा कि यह खबर अफवाह है और वह जिंदा हैं. हीथ स्ट्रीक कैंसर से लड़ रहे है. मई 2023 में उन्हें कैंसर होने की खबर सामने आई थी. उनके दोस्तों के हवाले से पता चला था कि वे बड़ी आंत और लीवर के कैंसर से जूझ रहे थे. इसके बाद से साउथ अफ्रीका में उनका इलाज चल रहा था. हीथ स्ट्रीक जिम्बाब्वे की ओर से 90 के दशक में 65 टेस्ट व 189 वनडे मैचों में खेले उस समय इस टीम का खेल आला दर्जे का हुआ करता था. उन्होंने 2000 से 2004 के दौरान कप्तानी संभाली थी. वह जिम्बाब्वे के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लिए हैं. 12 साल के करियर में स्ट्रीक की गिनती दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में रही और जिम्बाब्वे की बॉलिंग अटैक का वह सबसे मजबूत नाम हुआ करते थे.
पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलोंगा ने सोशल मीडिया के जरिए हीथ स्ट्रीक देहांत की जानकारी दी और उन्हें अलविदा कहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बुरी खबर आ रही है कि हीथ स्ट्रीक दुनिया की दूसरी तरफ पहुंच गए. शांति से रहना लेजेंड. हमारा सबसे महान ऑलराउंडर. आपके साथ खेलना मजेदार रहा. जब मेरा बॉलिंग स्पैल खत्म हो जाएगा तब उस तरफ मिलते हैं.' बाद में उन्होंने लिखा कि वह जीवित हैं.
खिलाड़ी के बाद बने कोच, आईसीसी से लगा बैन
स्ट्रीक 2005 में रिटायर हुए फिर वे इंग्लिश काउंटी टीम वारविकशर के साथ जुड़ गए. वे इंडियन क्रिकेट लीग का हिस्सा भी रहे जहां 2007 में खेले थे. इसमें शामिल होने से उनका इंटरनेशनल करियर पूरा हो गया. खिलाड़ी के तौर पर रिटायर होने के बाद वे कोचिंग फील्ड में दाखिल हो गए. वे जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश जैसी इंटरनेशनल टीमों के साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइज जैसे गुजरात लॉयंस और कोलकात नाइट राइडर्स के साथ रहे. स्ट्रीक को 2021 में आईसीसी ने एंटी करप्शन मामलों के उल्लंघन के चलते आठ साल के लिए बैन कर दिया था. कोच रहते हुए वे इस तरह के मामलों में शामिल पाए गए. उन्हें मैच की जानकारी और खिलाड़ियों की कॉन्टेक्ट डिटेल्स लीक करने का दोषी पाया गया था.
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023 की टीम इंडिया में मुंबई इंडियंस का बोलबाला, इन 2 टीमों से कोई सेलेक्शन नहीं, जानिए किस फ्रेंचाइज से कौन आया
Tilak Varma ने एशिया कप की टीम इंडिया में चुने जाने पर दिया पहला रिएक्शन, बोले- रोहित भाई ने...