लेजेंड्री क्रिकेटर को हुआ स्टेज 4 कैंसर, आखिरी टेस्ट में आग उगलती गेंदों से टीम इंडिया की कर दी थी हालत खराब

लेजेंड्री क्रिकेटर को हुआ स्टेज 4 कैंसर, आखिरी टेस्ट में आग उगलती गेंदों से टीम इंडिया की कर दी थी हालत खराब

जिम्बाब्वे के लेजेंड्री क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) को कैंसर हुआ है. हीथ को कोलोन और लिवर कैंसर हुआ है. जिम्बाब्वे का पूर्व कप्तान फिलहाल काफी ज्यादा बीमार और पूरा देश उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं कर रहा है. हीथ स्ट्रीक को जिम्बाब्वे का सबसे बड़ा क्रिकेटर माना जाता है. देश के खेल मंत्री ने कहा कि, हीथ स्ट्रीक अपने आखिरी स्टेज पर हैं. उनका परिवार यूके से साउथ अफ्रीका आ चुका है. ऐसे में अब दुआएं और कोई चमत्कार ही उन्हें बचा सकता है.

 

स्ट्रीक के परिवार ने भी बयान जारी किया है और कैंसर को लेकर पब्लिक अपडेट दी है. परिवार ने कहा कि, हीथ फिलहाल कैंसर से जूझ रहे हैं और साउथ अफ्रीका में उनका इलाज चल रहा है. वो इस बीमारी से फिलहाल लड़ रहे हैं. ये ठीक इसी तरह है जब वो अपने क्रिकेट करियर में विरोधी खिलाड़ियों से लड़ते थे.

 

बता दें कि साल 2021 में आईसीसी ने पूर्व ऑलराउंडर पर भ्रष्टाचार को लेकर बैन लगाया था. आईसीसी ने उनपर 8 साल का बैन लगाया था. इसके बाद स्ट्रीक ने अपनी गलती मानी और माफी भी मांगी.

 

इंटरनेशनल करियर


स्ट्रीक को जिम्बाब्वे के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर कहा जाता है. इस क्रिकेटर ने कुल 65 टेस्ट, 189 वनडे खेले हैं. साल 1993 से लेकर साल 2005 तक उनका करियर रहा है. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने 1990 रन और रेड बॉल फॉर्मेट में 216 विकेट लिए हैं. वहीं वनडे में स्ट्रीक ने 2943 रन और 239 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. 49 साल के स्ट्रीक ने रिटायरमेंट के बाद कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल ली थी. इस दौरान वो आईपीएल में गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स से भी जुड़े. वहीं स्ट्रीक ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम को भी इंटरनेशनल लेवल पर कोचिंग दी.

 

आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे


हीथ ने साल 2005 में भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था. इस टेस्ट को टीम इंडिया ने भले ही 10 विकेट से जीत लिया था. लेकिन स्ट्रीक ने भारतीय बल्लेबाजों की क्लास लगा दी थी. इस गेंदबाज ने पूरे मैच में कुल 6 विकेट लिए थे. इसमें उन्होंने सहवाग, लक्ष्मण, युवराज, कार्तिक. पठान और कुंबले को पवेलियन भेजा था.

 

ये भी पढ़ें:

DC vs PBKS: आईपीएल 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी दिल्ली, प्रभसिमरन के शतक के बाद स्पिनर्स ने 19 रन में 6 विकेट लेकर पंजाब को जिताया

SRH vs LSG: एक ओवर में 5 छक्के, पूरन- स्टोइनिस की बल्ले से ऐसी तबाही, अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज हुआ सबसे खराब रिकॉर्ड