महिला क्रिकेटर्स की मैच फीस में 2.5 गुना बढ़ोतरी, अब एक दिन के मिलेंगे ₹50,000
BCCI ने महिला क्रिकेटर्स के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए उनकी मैच फीस में भारी बढ़ोतरी की है। 'Sports Tak' के इस वीडियो में बताया गया है कि एपेक्स काउंसिल की बैठक में सीनियर और जूनियर महिला क्रिकेटर्स के पे-स्ट्रक्चर को रिवाइज किया गया है। अब प्लेइंग 11 में शामिल सीनियर खिलाड़ी को एक दिन के ₹20,000 की जगह ₹50,000 मिलेंगे, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को ₹25,000 दिए जाएंगे। टी20 मैचों के लिए यह राशि ₹25,000 (प्लेइंग 11) और ₹12,500 (रिजर्व) होगी। जूनियर क्रिकेटर्स को भी अब ₹25,000 प्रतिदिन मिलेंगे। स्पीकर ने बताया कि हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बनने और लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण BCCI ने यह 'तिजोरी' खोली है। हालांकि, सालाना कॉन्ट्रैक्ट पर चर्चा टाल दी गई है।