U-19 World Cup 2026 : जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, स्क्वाड और नया फॉर्मेट
साल 2026 के क्रिकेट कैलेंडर की शुरुआत अंडर-19 मेंस ओडीआई वर्ल्ड कप के साथ हो रही है, जो 15 जनवरी से नामीबिया और जिंबाब्वे में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है। टीम इंडिया को ग्रुप बी में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और यूएसए के साथ रखा गया है। 'अंडर 19 ओडीआई वर्ल्ड कप की शुरुआत 2026 की शुरुआत कल से होने जा रही है' और भारतीय टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को यूएसए के खिलाफ खेलेगी। आयुष महात्रे टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ियों पर सबकी नजरें टिकी होंगी। टूर्नामेंट का फॉर्मेट थोड़ा जटिल है, जिसमें ग्रुप स्टेज के बाद 12 टीमें सुपर सिक्स राउंड में प्रवेश करेंगी। दर्शक इन मुकाबलों का आनंद स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर दोपहर 1:00 बजे से ले सकते हैं।