SL vs BAN : एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज तक एक भी मैच हारे बिना आने वाली श्रीलंका को बड़ा झटका लगा. सुपर 4 में पहला मैच खेलने उतरी श्रीलंक को बांग्लादेश के सामने चार विकेट से हार मिली. अब उसके लिए बाकी दो मैच करो या मरो वाले बन गए हैं. श्रीलंका को अब फाइनल में जाने के लिए भारत और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. ऐसे में बांग्लादेश से हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका का दर्द बाहर आया.
ADVERTISEMENT
चरित असलंका ने क्या कहा ?
बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद टीम श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने कहा,
ये एक शानदार गेम था और हमने नर्वस पर कंट्रोल बनाए रहा. मैं थोड़ा सा अपनी बैटिंग से परेशान नहीं हूं लेकिन हम अंत के दो ओवर में अच्छा कर सकते थे. हमने कहीं न कहीं 10 से 15 रन कम बनाए. पांच नंबर पर शनाका ने बढ़िया बल्लेबाजी की.
श्रीलंका को मिली चार विकेट से हार
वहीं मैच की बात करें तो श्रीलंका के लिए दुबई के मैदान में पहले बैटिंग के दौरान दासून शनाका ने 37 गेंद में तीन चौके और छह छक्के से 64 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे श्रीलंका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 168 रन का टोटल बनाया. बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने झटके. इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने 45 गेंद में दो चौके और चार छक्के से 61 रन की पारी खेली. जबकि तौहीद ह्रदय ने अंत तक बल्लेबाजी में मोर्चा संभाले रखा और 37 गेंद में 4 चौके और दो छक्के से 58 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें :-
T20 World Cup 2026 के बाद इस देश से वनडे-टी20 सीरीज खेल सकती है टीम इंडिया, इंग्लैंड दौरे से पहले बन रहे समीकरण
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने प्रेस कांफ्रेंस की रद्द तो भड़क उठे सुनील गावस्कर, कहा - उनको सजा मिलेगी क्या...
ADVERTISEMENT