भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने प्रेस कांफ्रेंस की रद्द तो भड़क उठे सुनील गावस्कर, कहा - उनको सजा मिलेगी क्या...

IND VS PAK : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से महामुकबला खेला जाना है और इससे पहले पाकिस्तान टीम पर भड़के सुनील गावस्कर.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Salman Agha, Sunil Gavaskar

पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा और सुनील गावस्कर

Story Highlights:

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

IND vs PAK : पाकिस्तान पर भड़के सुनील गावस्कर

IND vs PAK : एशिया कप 2025 में अब भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से महामुकबला सुपर 4 स्टेज में खेला जाना है. 21 सितंबर के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होगा और टीम इंडिया फिर से जीत दर्ज करने मैदान में उतरेगी. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान टीम ने मैच से पहले होने वाली अनिवार्य प्रेस कांफ्रेंस को रद्द कर दिया तो हंगामा खड़ा हो गया. जिस पर भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का गुस्सा बाहर आया.

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

इंडिया टुडे से ख़ास बातचीत में सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के प्रेस कांफ्रेंस रद्द करने वाली बात पर कहा,

मैं नहीं जानता कि इसके पीछे उनकी क्या सोच है, लेकिन जहां तक मुझे पता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस अनिवार्य हैं. अब मैं नहीं जानता कि इस समय प्रेस कांफ्रेंस के लिए नहीं आने पर उनको सजा मिलेगी. लेकिन इस जमाने में मीडिया को शामिल करना चाहिए. आपकी जो भी सोच है उसे सबके सामने रखना चाहिए और अपनी टीम के बारे में सोर्स या अटकलों को समाप्त करना चाहिए. शायद पाकिस्तान को लगता है कि उनके पास शेयर करने के लिए कुछ नहीं है, जो सच कहूं तो आश्चर्यजनक नहीं है.

टीम इंडिया के जीत का क्रम जारी

वहीं एशिया कप 2025 की बात करें तो टीम इंडिया के जीत का क्रम जारी है. ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान, यूएई और ओमान को हराया. इसके बाद अब टीम इंडिया सुपर-4 स्टेज में पहले पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका व बांग्लादेश को हराकर फाइनल में बिना हारे एंट्री करना चाहेगी. एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा और टीम इंडिया नौवीं बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप से बाहर होने के बाद अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी बुरा फंसे, आईसीसी ने अब सुनाई कड़ी सजा, जानें क्या है मामला ?

T20 World Cup 2026 के बाद इस देश से वनडे-टी20 सीरीज खेल सकती है टीम इंडिया, इंग्लैंड दौरे से पहले बन रहे समीकरण

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share