SL vs BAN, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद अब सुपर 4 स्टेज का आगाज होने जा रहा है. इसके पहले मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही बांग्लादेश और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
एक भी मैच नहीं हारी श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम एशिया कप में शानदार फॉर्म में चल रही है. ग्रुप स्टेज में श्रीलंका ने बांग्लादेश, हांग कांग और अफगानिस्तान को हराया. जिससे श्रीलंकाई टीम अभी तक एक भी मैच हारी नहीं है और खिताब जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. वहीं श्रीलंका ने जब अफगानिस्तान को आखिरी मैच में हराया तो बांग्लादेश को सुपर 4 का टिकट मिल गया. इसके चलते अब श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश को हराकर फाइनल की तरफ दावेदारी पेश करना चाहेगी.
श्रीलंका का पलड़ा भारी
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की और बांग्लादेश की तीमन सिर्फ आठ मुकाबले ही जीत सकी है. इन दोनों के बीच मुकाबले को नागिन डर्बी कहा जाता है और देखना होगा कि कौन बाजी मारेगा.
बांग्लादेश की Playing XI :- सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
श्रीलंका की Playing XI :- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असलंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.
ये भी पढ़ें :-
Asia cup 2025: ‘अपना कमरा बंद करो, फोन स्विच ऑफ करो और सो जाओ’, सूर्यकुमार यादव ने IND vs PAK मैच से पहले क्यों कहा ऐसा?
IND vs PAK: 'किस राइवलरी की बात कर रहे हो', सूर्यकुमार यादव ने सुपर-4 मैच से पहले पाकिस्तानी टीम की ली मौज
ADVERTISEMENT