सुनील गावस्कर ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी प्लेइंग 11 चुनी है. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है जो 28 सितंबर तक चलेगा. ऐसे में गावस्कर ने प्लेइंग में कुछ अलग नाम भी चुने. बीसीसीआई ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद थे. टीम के ऐलान के दौरान शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: रोहित शर्मा और विराट कोहली अचानक ICC वनडे रैंकिंग के टॉप-100 से बाहर, दोनों टॉप-4 में थे शामिल
सैमसन को नहीं बनाया ओपनर
बता दें कि सेलेक्टर्स ने यहां जितेश शर्मा और संजू सैमसन को भी चुना. दोनों को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया. लेकिन गावस्कर ने यहां सैमसन को प्लेइंग 11 में चुना. गावस्कर ने कहा कि, मैच के अनुसार सैमसन की बैटिंग पोजिशन में बदलाव होता रहेगा. इससे टीम को ही फायदा मिलेगा.
गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को ओपनर चुना. ऐसा इसलिए किया क्योंकि दोनों ही लेफ्ट- राइट कॉम्बिनेशन के तहत खेलेंगे. दोनों ने पिछले कुछ मैचों में कमाल का खेल दिखाया है. ऐसे में अगर दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हुई तो इससे टीम इंडिया के लिए तगड़ा बेस बनेगा. गावस्कर ने कहा कि, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपन करेंगे. दोनों लेफ्ट- राइट हैंड कॉम्बिनेशन के तहत खेलेंगे. संजू बैटिंग ऑर्डर में मिक्स खेलेंगे.
एशिया कप के लिए सुनील गावस्कर की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन भारत एशिया कप की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा. इसके बाद सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती. कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
ADVERTISEMENT