IND vs SL : तिलक वर्मा ने 49 रनों की पारी के बाद फिटनेस का खोला राज, कहा - विराट भाई ने हमें...

IND vs SL : तिलक वर्मा ने श्रीलंका के सामने 49 रन की पारी खेली और टीम इंडिया ने पहली बार एशिया कप में 200 के टोटल को पार किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Tilak Varma and Virat Kohli

तिलक वर्मा और विराट कोहली

Story Highlights:

तिलक वर्मा ने खेली 49 रनों की पारी

तिलक वर्मा ने खोला फिटनेस का राज

IND vs SL : एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अंतिम मैच खेला गया. इस मैच में तिलक वर्मा ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 34 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 49 रन की पारी खेली. जिसके बाद तिलक वर्मा से जब पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उनकी फिटनेस को लेकर सवाल किया तो तिलक ने विराट कोहली का नाम लेकर बड़ा बयान दिया.

तिलक वर्मा ने विराट कोहली का लिया नाम

49 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद तिलक वर्मा जब वापस आए तो संजय मांजरेकर ने उनका इंटरव्यू किया. इस दौरान संजय मांजरेकर ने उनसे कहा कि आप बहुत अधिक फिट लग रहे है और मुझे यकीन है कि जिम का कमाल है.

इसका जवाब देते हुए तिलक वर्मा ने आगे कहा,

मुझे फिटनेस बहुत अधिक पसंद है और इसकी प्रेरणा विराट भाई से मिलती है. वो एक स्टैंडर्ड सेट करते हैं. मैं बस उसे मेंटेन करना चाहता हूं.

तिलक वर्मा का कमाल

तिलक वर्मा की बात करें तो एशिया कप 2025 में वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 31 रन बनाए और उसके बाद दूसरी बार पाकिस्तान के सामने 30 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि अब श्रीलंका के सामने 49 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने पहली बार एशिया कप में 200 के टोटल को पार किया और श्रीलंका को 203 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मुकाबले के बाद अब टीम इंडिया 28 सितंबर को एशिया को का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान के सामने खेलने उतरेगी.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल का एशिया कप 2025 में फ्लॉप शो जारी तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, कहा - संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर को...

अभिषेक शर्मा ने तूफानी फिफ्टी से कोहली और रिजवान के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share