IND vs SL : सुपर ओवर में भारत से हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका का छलका दर्द, कहा - मेरे ख्याल से ये मैच...

IND vs SL : एशिया कप 2025 में सुपर 4 स्टेज का अंतिम मैच भारत और श्रीलंका के बीच सुपर ओवर में गया और उनको हार का सामान करना पड़ा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Charith Asalanka captain of Sri Lanka

चरित असलंका

Story Highlights:

IND vs SL : सुपर ओवर में हारी श्रीलंका

IND vs SL : टीम इंडिया अभी तक नहीं हारी एक भी मैच

IND vs SL : एशिया कप 2025 में सुपर 4 स्टेज का अंतिम मैच भारत और श्रीलंका के बीच काफी रोमांचक रहा. भारत ने श्रीलंका को 203 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पथुम निसांका (107) ने शतक जड़ा लेकिन अंत में जीत नहीं दिला सके. जिससे एक गेंद और तीन रन के रोमांच में मैच सुपर ओवर में चला गया. सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम दो रन ही बना सकी और भारत ने आसान जीत दर्ज कर ली. इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने बड़ा बयान दिया. 

श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने क्या कहा ?

भारत से सुपर ओवर में हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका ने कहा,
 

इसमें कोई शतक नहीं कि एक ये शानदार मैच था. मुझे लगता है कि हम मैच में बने थे और हमने वरुण और कुलदीप को बेहतरीन तरीके से संभाल रहे थे. निसांका और परेरा की बल्लेबाजी अविश्वसनीय थी. उनके पास अच्छा अनुभव था और बहुत शानदार बल्लेबाजी की.

 

 

असलंका ने आगे कहा,

एशिया कप में बहुत सारी सकारात्मक बातें रहीं. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन पिछले दो मैचों में हम जीत नहीं पाए. कप्तान के तौर पर, टीम में बहुत सारी पॉजिटिव बातें हैं. सुपर ओवर के लिए बस इतना कहा था कि जितना हो सके उतने रन बनाओ.

सुपर ओवर में हारी श्रीलंका

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा का बल्ला फिर से चला. अभिषेक ने 31 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 61 रन की पारी खेली. जबकि इसके बाद तिलक वर्मा ने 34 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 49 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 202 रन बनाए. इसके जवाब में पथुम निसांका ने 59 गेंद में सात चौके और छह छक्के से 107 रन बनाए. जिससे श्रीलंका ने भी 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चला गया. लेकिन सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम अर्शदीप सिंह के सामने दो रन ही बना सकी और उसे हार का समाना करना पड़ा. अब अजेय टीम इंडिया 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान का सामना करने उतरेगी.

ये भी पढ़ें :- 

अभिषेक शर्मा ने तूफानी फिफ्टी से कोहली और रिजवान के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

सुनील गावस्कर ने सूर्या-रऊफ को सजा के बाद एशिया कप फाइनल के बारे में दी चेतावनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share