IND vs SL : श्रीलंका की टॉस जीतकर गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे मैच से बाहर, जानें टीम इंडिया की Playing XI

IND vs SL : टीम इंडिया ने अभी तक खेले पांच में पांच मैच जीतकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है और अब श्रीलंका के खिलाफ जीत के क्रम को जारी रखने उतरेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah and Charith Asalanka

जसप्रीत बुमराह और चरित असलंका

Story Highlights:

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का मुकाबला

IND vs SL : टीम इंडिया की पहले बैटिंग

IND vs SL : टीम इंडिया ने अभी तक खेले पांच में पांच मैच जीतकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम अब सुपर 4 स्टेज में श्रीलंका के खिलाफ अपने बाकी खिलाड़ियों को भी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले आजमाना चाहेगी. दुबई में होने वाले सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) सामने आ गई है. सूर्यकुमार यादव ने फाइनल के लिए बुमराह और दुबे को रेस्ट दिया है. इनकी जगह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को शामिल किया है. 

अभी तक हारी नहीं टीम इंडिया

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है और अभी तक एक भी मैच हारी नहीं है. भारत अब फाइनल से पहले श्रीलंका को भी हराकर जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी. वहीं ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतने वाली श्रीलंका अब सुपर 4 में पहली जीत दर्ज करके घर वापस जाना चाहेगी. श्रीलंका को इससे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान से हार मिली. जिसके चलते उनकी टीम बाहर हो चुकी है.

भारत का श्रीलंका पर पलड़ा भारी

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इन ये दोनों टीमें 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं. इसमें भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 21 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है तो श्रीलंकाई टीम सिर्फ नौ मैच ही जीत सकी है. जिसके चलते टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर काफी भारी है और श्रीलंकाई टीम की फॉर्म भी उनके साथ नहीं है.

टीम इंडिया की Playing XI :-अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका की Playing XI :-  पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा

ये भी पढ़ें :- 

सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड पर कुलदीप यादव ने रखा कदम, अब इतिहास रचने से सिर्फ 3 कदम दूर ये जांबाज

हारिस रऊफ को 6-0 का इशारा करने पर मिली कड़ी सजा, साहिबजादा का जानें क्या हुआ ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share