पाकिस्तान-अफगानिस्तान के खिलाड़ी भिड़े, आसिफ अली ने बल्ला दिखाया तो फरीद अहमद ने मारी कोहनी, देखिए वीडियो

Fight Video between Asif Ali and the Afghan: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच भावनाओं का उबाल देखने को मिला.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच भावनाओं का उबाल देखने को मिला. दोनों ही टीमों ने एकदूसरे को हराने के लिए पूरा जोर लगा दिया. पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की लेकिन इससे पहले उसके बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरीद अहमद भिड़ गए. दोनों के बीच यह तल्खी 19वें ओवर के दौरान हुई. आसिफ को फरीद ने आउट किया. फिर विकेट गंवाने की निराशा में पाकिस्तानी बल्लेबाज और सफलता के जोश में अफगान बॉलर टकरा गए. इस दौरान आसिफ अली ने जहां बल्ला दिखाया तो फरीद ने उन्हें कोहनी मार दी. दोनों पर अब जुर्माना लगना तय है.

 

पाकिस्तान की पारी का 19वां ओवर फरीद अहमद को डालने का जिम्मा मिला. उन्होंने दूसरी ही गेंद पर हारिस रउफ को बोल्ड किया. लेकिन चौथी गेंद पर आसिफ अली ने छक्का लगाकर पाकिस्तान का पलड़ा भारी कर दिया. लेकिन फरीद ने जोरदार वापसी करते हुए स्लॉअर बाउंसर पर आसिफ को फंसाया और करीम जनत के हाथों कैच करा दिया. आसिफ नौवें विकेट के रूप में 16 रन बनाकर आउट हुए. अब अफगानिस्तान जीत से केवल एक विकेट दूर था. लेकिन इससे पहले आसिफ अली और फरीद अहमद का झगड़ा हो गया.

 

 

आसिफ जिस गेंद पर आउट हुए उस पर शॉट लगाने के बाद क्रीज पर दौड़े. लेकिन तभी कैच लपक लिया गया. इस पर फरीद ने उनकी तरफ से जोशीले अंदाज में जश्न मनाया. एकबारगी तो पाकिस्तान बल्लेबाज मुड़कर जाने लगा. लेकिन अफगान खिलाड़ी ने फिर कुछ कहा. इससे आसिफ अली गुस्सा हो गए. वे वापस मुड़े और उन्होंने भी कुछ कहा. फिर बल्ले से वार करने का इशारा किया. लेकिन अफगान खिलाड़ी भी माना नहीं और उसने कोहनी से आसिफ को धक्का दे दिया.

 

 

इसके बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बीचबचाव किया और दोनों को अलग किया. पाकिस्तान की तरफ से ड्रिंक्स लेकर आए हसन अली ने शांत रहने को कहा. वहीं फरीद को करीम जनत ने संभाला और चुप कराया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share