Asia Cup Final: 'टीम इंडिया की जर्सी पहनकर स्टेडियम के भीतर नहीं जा सकते', भारतीय फैंस हुए भेदभाव का शिकार, VIDEO

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान (Srilanka and Pakistan) की टीमें आमने सामने हैं जहां पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दुनिया का हर फैन इस मैच को देख रहा है. वहीं भारतीय फैंस की भी नजर इस मैच पर है क्योंकि टीम इंडिया पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन इन सबके बीच भारतीय फैंस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. दुबई में कई ऐसे भारतीय फैंस हैं जो इस फाइनल को देखना चाहते थे और इसका लुत्फ उठाना चाहते थे. लेकिन इन फैंस को स्टेडियम के भीतर जाने से रोक दिया गया.

 

 

 

भारतीय जर्सी पहन स्टेडियम में नहीं जा सकते
दुबई में इन फैंस के बीच भारत आर्मी भी मौजूद थी जिसे टीम इंडिया का फैन ग्रुप कहा जाता है. ऐसे में भारत आर्मी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि, उन्हें स्टेडियम के भीतर टीम इंडिया की जर्सी पहनकर एंट्री नहीं करने दी जा रही है. फैंस की मानें तो यहां सिर्फ पाकिस्तान या श्रीलंका की जर्सी पहनकर आप स्टेडियम के भीतर एंट्री कर सकते हैं.

 

भारत आर्मी ने यहां आईसीसी और एसीसी मीडिया से भी गुहार लगाई है कि वो इस मामले की जांच करें. क्योंकि ये फैंस सीधे भारत से मैच देखने के लिए दुबई पहुंचे हैं.  लेकिन लोकल पुलिस ने उन्हें स्टेडियम के भीतर एंट्री करने से मना कर दिया. 

 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. खिताबी मुकाबले में पांच बार की चैंपियन श्रीलंका और दो बार की चैंपियन पाकिस्तान आमने-सामने है. इस बार श्रीलंका का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है और यह टीम एशिया कप जीतकर वापसी का एलान कर सकती है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share