Asia Cup 2023 Schedule:एशिया कप 2023 शेड्यूल पर ताजा अपडेट आया है. इस टूर्नामेंट के सुपर-4 के मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे. पहले खबरें आ रही थी कि एशिया कप सुपर-4 के मैच हंबनटोटा या पल्लेकेले शिफ्ट किए जा सकते हैं. कोलंबो में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके चलते वहां के मैचों पर गंभीर संकट था. ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल मैचों को शिफ्ट करने के बारे में सोच रही थी. अब खबर है कि एसीसी ने सुपर-4 मैचों को कोलंबो में ही रखने का फैसला किया. सुपर-4 के पांच मैच और फाइनल 10 सितंबर से कोलंबो में प्रस्तावित हैं. एशिया कप के ग्रुप स्टेज के मैच श्रीलंका में पल्लेकेले में कराए गए.
ADVERTISEMENT
श्रीलंकाई राजधानी में मौसम में सुधार नज़र आने के बाद यह फैसला लिया गया. एसीसी ने इस बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले श्रीलंका क्रिकेट, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आधिकारिक ब्रॉडाकास्टर से सलाह-मशविरा किया था. ब्रॉडकास्टर ने अपने सामान और स्टाफ को आनन-फानन में हंबनटोटा शिफ्ट करने में आने वाली दिक्कतों को लेकर चिंता जाहिर की थी. श्रीलंका क्रिकेट ने ही हंबनटोटा का नाम सुझाया था क्योंकि वहां पर बीते कुछ सप्ताह से सूखा चल रहा था. इससे पहले पल्लेकेले और डाम्बुला के नाम पर भी चर्चा हुई थी. लेकिन पल्लेकेले में भी बारिश का दौरा चल रहा है. वहीं डाम्बुला के रणगिरी इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी नई फ्लड लाइट्स लगाई जा रही हैं. साथ ही बाकी मेंटीनेंट्स का काम भी हो रहा है.
कोलंबो में भारत-पाक का है पहला मैच
श्रीलंका में सुपर-4 के मुकाबले 10 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच के साथ शुरू होंगे. इस एडिशन में ये दोनों पड़ोसी दूसरी बार आपस में भिड़ेंगे. दोनों के बीच हुए ग्रुप मैच का नतीजा नहीं आ सका था.
श्रीलंका में बारिश का दौर
श्रीलंका में अभी बारिश हो रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को बहुप्रतीक्षित मुकाबले में केवल एक पारी का खेल हो पाया था जबकि नेपाल के खिलाफ भारत का मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण अब इन दोनों देशों के बीच अगले मैच के लिए ‘रिजर्व दिन’ रखने का भी प्रस्ताव है.
ये भी पढ़ें
Quinton de Kock का वनडे से संन्यास, वर्ल्ड कप के बाद लेगा विदा, भारत के खिलाफ लगातार 3 शतक ठोक बना था हीरो
World Cup 2023 की Indian Team के ऐलान के बाद Rohit Sharma और Ajit Agarkar प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले, किस तरह दिए सवालों के जवाब