IND vs PAK : कौन है नुवान सेनेविरत्ने? जिसकी मदद से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर बरसे रोहित शर्मा, टीम इंडिया के प्लान से उठा पर्दा

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तानी गेंदबाजों से निपटने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एक खास सदस्य को टीम से जोड़ रखा है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रिजर्ड डे में खेला जाएगाभारत-पाकिस्तान मैच में रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश का सायापाकिस्तान से निपटने के लिए भारत के पास श्रीलंकाई खिलाड़ी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तानी गेंदबाजों से निपटने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs Pakistan) ने एक बड़ा कदम उठाया था. टीम इंडिया के मैनजेमेंट में बायें हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से निपटने के लिए अपने खेमे में एक श्रीलंकाई सदस्य को जोड़ा था. जिसने नेट्स में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को बायें हाथ के गेंदबाजों से निपटने के लिए बायें हाथ से थ्रो डाउन कराए. यही कारण था कि शाहीन के सामने पहले ओवर में जब रोहित शर्मा ने लंबा छक्का जड़ा. उस समय कैमरा सीधे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बैठे एक शख्स पर गया. तब उसका नाम फैंस नहीं जानते थे. लेकिन अब इसी शख्स का नाम और काम सामने आ गया है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया में शामिल श्रीलंका के बायें हाथ के 'थ्रो डाउन' स्पेशलिस्ट नुवान सेनेविरत्ने हैं. जिनकी मदद से भारत ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को करारा जवाब दिया.  

 

कैसे टीम इंडिया तक पहुंचे नुवान सेनेविरत्ने?


नुवान सेनेविरत्ने की बात करें तो वह श्रीलंका के लिए दो फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. जबकि क्रिकेट में ज्यादा कुछ नहीं कर पाने के कारण उन्हें आजीविका चलाने के लिए कोलंबो में स्कूल वैन भी चलानी पड़ी. लेकिन अब वह टीम इंडिया के सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं. नुवान के बारे में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी चरिथ सेनानायके ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि नुवान मेहनत करने वाला लड़का है और साल 2015 में मैंने श्रीलंका ए टीम की फील्डिंग में उसे मदद करते देखा था. जिसके बाद फिर मैंने उसे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करके उसे आगे के लिए शामिल कर लिया. नुवान बायें हाथ से बहुत ही तेज गति से 'थ्रो डाउन' करता है. उसने दनुष्का गुणातिलक, दिमुथ करूणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ बेहतरीन गति दिखाकर सभी का दिल जीत लिया. मगर इन सबसे बावजूद से श्रीलंका क्रिकेट से कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिला था.

 

कोहली के शरीर पर मारी थी गेंद


साल 2017 में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की मदद के लिए सबसे पहली बार नुवान को बुलाया गया था. सेनानायके ने इसके बारे में आगे बताया कि नुवान ने कोहली के शरीर पर गेंद मारी और अपनी गति व एंगल से परेशान भी किया. ट्रेनिंग के बाद टीम इंडिया के मैनेजर ने मुझे कॉल करके सारी जानकारी मांगी. इसके बाद एक इंटरव्यू हुआ और उन्हें भारतीय क्रिकेट से करार मिल गया. इससे मुझे काफी ख़ुशी हुई कि आख़िरकार उसे वह चीज मिल गई. हिसका वह हकदार है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK मैच पर आई राहत की खबर, जानिए कितने ओवर का होगा मैच और कितने बजे शुरू होगा खेल

IND vs PAK : टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ भारत-पाक मैच तो गड़बड़ाएगा फाइनल में जाने का गणित

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share