Babar Azam : बाबर आजम ने 151 रनों की पारी के बाद विराट कोहली को किया याद, कहा - उनकी मदद से...

एशिया कप 2023 के पहले मैच में 151 रनों की पारी खेलने के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा कि विराट कोहली ने मेरी मदद की थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बल्ले से कहर बरपा डाला. बाबर ने नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान के मुल्तान मैदान में 151 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. जिसके बाद अब पाकिस्तान का एशिया कप में अगला मुकाबला टीम इंडिया से होना है. नेपाल को 238 रनों से बुरी तरह रौंदने के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम अब भारत के खिलाफ मैदान मारना चाहेगी. जिससे पहले बाबर आजम ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला है.

 

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में विराट कोहली को लेकर कहा कि उनके जैसे खिलाड़ी से तारीफ सुनना मेरे लिए काफी बड़ी बात है. जब विराट कोहली जैसा कोई खिलाड़ी मेरी बल्लेबाजी के बारे में अच्छी बातें बोलता है तो काफी हौसला बढ़ जाता है.

 

मैंने कोहली से मांगी मदद 


बाबर ने कोहली से साल 2019 में हुई मुलाक़ात को याद करते हुए आगे कहा कि मैं विराट कोहली के पास मदद मांगने गया था. 2019 में वह बहुत ही शानदार फॉर्म में थे. मैंने अपनी कुछ समस्याओं पर बात की और उन्होंने मेरी मदद की थी. जिससे समस्याओं का समाधान मिला.

 

बाबर के नाम ये बड़ा रिकॉर्ड 


विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर पिछले काफी समय से इस बात पर चर्चा जारी है कि कौन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. कोहली को जहां तमाम दिग्गज खिलाड़ी महान बल्लेबाज मानते हैं. वहीं उनका कहना है कि बाबर आजम को अभी उस मुकाम को तय करना है. जबकि खुद कोहली ने बाबर आजम को क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक बताया था. एशिया कप 2023 में बाबर आजम ने धमाकेदार आगाज किया. जिससे अब भारत के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में किस तरह से वह टीम इंडिया के गेंदबाजों का सामना करते हैं. ये दिखना दिलचस्प होगा. बाबर आजम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 19 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

CPL 2023: शाहरुख खान की टीम के हीरो बने गप्टिल, 9 छक्कों से ठोका आतिशी शतक, रॉयल्स को 133 रन से धोया

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के रनों के पहाड़ तले दबा साउथ अफ्रीका, मिचेल मार्श-टिम डेविड की धमाचौकड़ी के बाद 'भारतीय' खिलाड़ी ने बरपाया कहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share