IND vs PAK: सुबह से लगातार हो रही है बारिश, क्या रिजर्व डे पर भी फिरेगा पानी? जानें पूरे दिन कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

भारत और पाकिस्तान मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने सबकुछ खराब कर दिया है. सोमवार का दिन भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. क्योंकि कोलंबो में लगातार बारिश हो रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और पाक के बीच दूसरे मैच में भी बारिश ने दस्तक दे दी.कोलंबो में सोमवार को भी बारिश के आसार हैं.रिजर्व डे के दिन भी लगातार बारिश हो सकती है.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सुपर 4 मुकाबला एक बार फिर बारिश के चलते धुल गया. लेकिन शुक्र का रिजर्व डे का जिस दिन हम एक बार फिर दोनों टीमों को एक्शन में देखेंगे. मैच की शुरुआत बेहद शानदार रही, रोहित और शुभमन गिल ने पूरी तरह पकड़ बना ली लेकिन 24वें ओवर में बारिश ने दस्तक दी और उसके बाद से पूरी रात मैच नहीं हो पाया. अंत में मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया. ऐसे में बाकी का मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. मैच वहीं से खेला जाएगा जहां बारिश के चलते रोका गया था. यानी की भारत 24.1 ओवर से 147 के कुल स्कोर के आगे खेलेगा.

 

बता दें कि हमारे मैनेजिंग एडिटर विक्रांत गुप्ता श्रीलंका में हैं और उनके लेटेस्ट अपडेट के अनुसार कोलंबो में सुबह से ही बारिश हो रही है और घने बादलों का डेरा है.

 

फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल हैं. रोहित शर्मा और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 16.4 ओवरों में 121 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने शुरुआत में ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और जमकर रन बटोरे. इस बीच दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर पवेलियन लौट गए. शादाब ने रोहित और शाहीन ने गिल को आउट किया. लेकिन फैंस के लिए बेहद बुरी खबर जो आ रही है वो ये है कि, कोलंबो में सोमवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में मौसम रिपोर्ट की माने तो रिजर्व डे पर भी बारिश के आसार हैं.

 

लगातार हैं बारिश के आसार

 

बता दें कि कोलंबो में सोमवार को 49 प्रतिशत बारिश के आसार हैं और ये बारिश दोपहर 3 बजे हो सकती है. वहीं 4 बजे ये बढ़कर 73 प्रतिशत हो जाएगी. दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान में मुकाबला खेला गया था लेकिन उस दौरान भी बारिश ने पूरी तरह खेल बिगाड़ दिया था और मैच रद्द हो गया था.

 

बता दें कि शाम को 5 बजे 73 प्रतिशत बारिश के आसार हैं और ऐसा 6 बजे तक रहेगा. इसके बाद ये 49 प्रतिशत रहेगा. और फिर 7 बजे शाम को 63 प्रतिशत बारिश हो सकती है. दिन के अंत में बारिश 47 से 51 प्रतिशत रह सकती है.

 

कुछ समय के लिए भी मैच हुआ तो पाकिस्तान के पास इस मैच पर कब्जा जमाने के लिए सिर्फ 20 ओवर होंगे. क्योंकि सोमवार को कैसे भी मैच का नतीजा सामने आना है और इससे ओवरों में भी कटौती हो सकती है. हालांकि एक बार फिर ये भी हो सकता है कि, भारत पूरे ओवर बल्लेबाजी कर जाए लेकिन अंत में बारिश के चलते पाकिस्तान को मौका न मिले. 

 

सोमवार और मौसम का हाल

 

दोपहर 3 बजे: 49 प्रतिशत
दोपहर 4 बजे: 73 प्रतिशत
शाम 5 बजे: 73 प्रतिशत
शाम 6 बजे: 49 प्रतिशत
शाम 7 बजे: 63 प्रतिशत
शाम 8 बजे: 49 प्रतिशत
शाम 9 बजे: 49 प्रतिशत
शाम 10 बजे: 51 प्रतिशत
शाम 11 बजे: 47 प्रतिशत

 

ये भी पढ़ें:

केन विलियमसन बने कप्तान तो भारतीय मूल के स्पिनर की एंट्री, खिलाड़ियों के परिवार ने किया न्यूजीलैंड WC टीम का ऐलान, VIDEO

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच में शाहीन अफरीदी ने बुमराह को उनके बच्चे के लिए दिया नायाब तोहफा, देखें Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share