Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने जड़ा 49वां ODI अर्धशतक, टूट गया विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की आखिरकार फॉर्म वापसी हो चुकी है. नेपाल के खिलाफ इस बल्लेबाज ने नाबाद 74 रन की पारी खेली. रोहित ने विराट का भी रिकॉर्ड तोड़ा जो सबसे ज्यादा रनों का है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ 49वां अर्धशतक ठोका.रोहित शर्मा ने इसके साथ विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा.एशिया कप में रोहित सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नेपाल के खिलाफ 39 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस तरह बारिश वाले मैच में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 145 रन का पीछा कर लिया. शुरुआत में रोहित की बल्लेबाजी को देख साफ नजर आ रहा था कि उनमें आत्मविश्वास की कमी है. लेकिन धीरे धीरे पुराने रोहित लौटने लगे और नेपाल के गेंदबाजों पर अटैक करने लगे. रोहित ने अपनी फॉर्म वापसी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए. पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप रहने के बाद रोहित के लिए ये पारी बेहद जरूरी थी.

 

रोहित ने जड़ा 49वां अर्धशतक

 

रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ 49वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. जनवरी 24, 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाने के बाद रोहित ने अब जाकर वनडे में अर्धशतक जमाया. रोहित के साथ शुभमन गिल ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी हुई. इस तरह भारत ने अंत में आसानी से 10 विकेट से जीत हासिल कर ली.

 

तोड़ डाला विराट कोहली का रिकॉर्ड़

 

रोहित शर्मा ने जैसे ही अपना 49वां वनडे अर्धशतक पूरा किया, विराट कोहली का एशिया कप का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित ने कोहली के 1046 रन के आंकड़े को पार कर दिया और अब वो एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने इसके साथ कुमार संगकारा के 1075 रन के आंकड़े को भी तोड़ा और ऑल टाइम बैटिंग लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंचे. फिलहाल रोहित से सिर्फ श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ही आगे हैं.

 

इसके अलावा रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर 250वां छक्का भी पूरा किया. इस तरह वो सनथ जयसूर्या और क्रिस गेल की सूची में शामिल हो गए.रोहित शर्मा ने एशिया कप में एक शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं जबकि विराट कोहली ने 4 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए हैं. 

 

ये भी पढें:

नेपाल से जीत के बावजूद बोले रोहित- हम नहीं दे रहे अपना बेस्ट, वर्ल्ड कप टीम को लेकर नहीं मिली साफ तस्वीर

IND vs NEP : बारिश के बाद गरजा रोहित-गिल का बल्ला, 147 रनों की साझेदारी से नेपाल को 10 विकेट से रौंदा, सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share