मिशन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) और एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर एक्सपेरिमेंट किए. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां दो वनडे मैचों से बाहर रखा गया. वहीं टीम इंडिया ने संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बल्लेबाजों को आजमाया. लेकिन अब टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आती दिख रही है. जिसमें भारतीय टीम से आईपीएल 2023 से दूर चलने वाले केएल राहुल अब एशिया कप 2023 में सीधे पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
राहुल ने शेयर किया वीडियो
आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग करते हुए केएल राहुल के पैरों में खिंचाव आ गया था. जिसके बाद वह इलाज कराने इंग्लैंड भी गए थे. इसके बाद से लेकर अभी तक केएल राहुल रिहैब से गुजर रहे हैं और अब नेट्स में जमकर शॉट्स लगा रहे हैं. राहुल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि विकेटकीपिंग पर भी काफी अधिक फोकस कर रहे हैं. राहुल काफी शानदार टच में नजर आ रहे हैं और एशिया कप 2023 में धमाल मचाने के पूरी तैयारी से जुटे हुए हैं.
पाकिस्तान के खिलग होगा आगाज
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है. जिसमें टीम इंडिया इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी. पहले माना जा रहा था कि आरलैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह के साथ केएल राहुल की भी वापसी हो सकती है. लेकिन अब राहुल सीधे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से वापसी करने के मूड में नजर आ रहे हैं. राहुल के आने से टीम इंडिया को जहां एक मजबूत विकेटकीपर मिलेगा. वहीं वनडे में नंबर चार की समस्या को भी वह दूर कर सकते हैं. राहुल एशिया कप में धमाल मचाकर वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में भी जगह बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-