Kohli vs Babar : विराट कोहली ने खुद खत्म की बहस, बताया बाबर आजम दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं या नहीं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli vs Babar Azam) ने पाकिस्तान के बाबर आजम को लेकर अब बहस बंद कर डाली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli vs Bbaar Azam) और पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) में बेस्ट बल्लेबाज कौन है. इसको लेकर कई क्रिकेट दिग्गज आपस में भिड़ जाते हैं. कुछ का मानना है कि कोहली दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं और बाबर आजम को अभी आगे काफी लंबा सफर तय करना है. लेकिन अब इस बहस पर खुद विराट कोहली ने बड़ा बयान दे डाला है. कोहली ने खुद स्वीकारा कि बाबर आजम क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में हैं.

 

कोहली ने साल 2019 का बताया किस्सा 


स्टार स्पोर्ट्स से ख़ासबातचीत में विराट कोहली ने बाबर आजम के साथ पहली मुलाकात को याद किया. कोहली ने कहा, "साल 2019 में मेरी बाबर आजम से पहली बार बातचीत हुई. मैच के बाद बाबर आजम खुद नहीं आए. बल्कि पाकिस्तान टीम के इमाद वसीम मेरे पास आए. इमाद को मैं अंडर-19 वर्ल्ड कप के दिनों से जानता था. इमाद ने मुझे कहा कि बाबर आजम आपसे मिलना चाहते हैं. उसके बाद मेरी बाबर से मुलाकात हुई और हम दोनों ने खेल के बारे में काफी चर्चा की. मेरे अंदर उसके लिए आज भी रिस्पेक्ट है और इसमें कई दोहराय नहीं है कि वह क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शुमार है. उसने निरंतर प्रदर्शन किया है और मुझे उसकी बल्लेबाजी देखकर आनंद आता है."

 

 

एशिया कप और वर्ल्ड कप में होगी भिड़त


कोहली की जब साल 2019 में बाबर आजम से मुलाकात हुई थी. उस समय कोहली वनडे क्रिकेट में टॉप बल्लेबाज थे. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 77 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली थी. जिससे भारत ने आसानी से 89 रनों से मैच अपने नाम किया था. इसके बाद से लेकर अभी तक विराट कोहली जहां अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 76 शतक लगा चुके हैं. वहीं बाबर आजम भी क्रिकेट की दुनिया में 30 अंतरराष्ट्रीय शतक ठोककर अपनी धाक जमा चुके हैं. 30 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप 2023 और इसके बाद भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर दुनिया के दोनों धाकड़ बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने नजर आएंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले महामुकाबले पर शादाब खान को इस बात का डर, कहा - मानसिक रूप से...

IND vs WI : तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल अब गेंदबाजी पर भी देंगे ध्यान, कोच ने दिया बड़ा संकेत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share