R. Ashwin : 605 दिन बाद ODI टीम इंडिया में जुड़ने से पहले वनडे मैच खेलेंगे अश्विन, जानें कब और किस लीग में दिखाएंगे जलवा

ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम इंडिया (Team India) में अश्विन (R. Ashwin) की 605 दिन बाद वापसी हुई है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

अश्विन की टीम इंडिया में वापसीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी तीन वनडे मैचों की सीरीजअश्विन के पास वर्ल्ड कप खेलने का बड़ा मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (India vs Australia) का ऐलान किया गया. जिसमें टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) की वनडे क्रिकेट में 605 दिन बाद वापसी हुई है. अश्विन ने भारत के लिए पिछला वनडे मैच 21 जनवरी साल 2022 को खेला था. अब अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले लोकल वनडे लीग में एक मैच खेलेंगे. जिससे वह अपना माइंडसेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने से पहले वनडे के अनुसार ढालना चाहेंगे. अश्विन ने अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया तो उनकी वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया में वापसी भी हो सकती है.

 

चेन्नई में खेलेंगे अश्विन

 

क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ अश्विन चेन्नई में जारी वीएपी ट्रॉफी वनडे लीग में हिसा लेंगे. 37 साल के हो चुके अश्विन इस लीग में एमआरपीए की टीम से चेन्नई के एसएसएं कॉलेज ग्राउंड में यंग स्टार्स के खिलाफ 50 ओवर का मैच 19 सितंबर को खेलते नजर आएंगे. जबकि इससे पहले अश्विन ने कई तीन दिवसीय लोकल मैचों में भी हिस्सा लिया था. इसकी जानकारी तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने देते हुए बताया कि वह मैदान पर कुछ समय बिताना चाहते हैं और 50 ओवर का मैच उन्हें यह अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने हाल ही में अपनी गेंदबाजी में और सुधार के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले के साथ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काफी काम भी किया. जिससे अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

 

22 सितंबर को होगा पहला वनडे 

 

एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले अक्षर पटेल को चोट लगने के बाद से ही अश्विन के नाम पर विचार किया जाने लगा था. एशिया कप फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा भी था कि अश्विन से उनकी फोन पर बात होती रहती है और वह अभी भी लाइन में हैं. यही कारण है कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले अश्विन को वनडे क्रिकेट में फिर से साबित करने का एक और बड़ा मौका मिला है. 20 सितंबर को टीम इंडिया के खिलाड़ी चंडीगढ़ में इकट्ठा होंगे, जहां पर 22 सितंबर को मोहाली में होने वाले पहले वनडे के लिए सभी ट्रेनिंग करेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share