लेजेंड्री ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पैट कमिंस और उनकी टीम पर बड़ा बयान दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) का आखिरी मैच बचा है जो अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. टीम के पास इंदौर टेस्ट जीत सीरीज पर कब्जा करने का मौका था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने पूरा खेल पलट दिया. हालांकि इन सबके बीच कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने घर वापसी की जिसमें एक नाम डेविड वॉर्नर का भी था. वॉर्नर को लेकर अब पोंटिंग ने कहा कि, पैट कमिंस को इस खिलाड़ी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खिलाना होगा.
ADVERTISEMENT
कंगारू WTC फाइनल में
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां उसका सामना या तो श्रीलंका या फिर भारत से होगा. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज ये फैसला करेगी कि कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी. फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा.
वॉर्नर ने रिटायर होने का अच्छा मौका गंवा दिया
ऐसे में पोंटिंग ने आईसीसी काउंसिल के साथ खास मीटिंग में कहा कि, उन्होंने लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को WTC फाइनल के लिए वॉर्नर को बुलाना चाहिए. पोंटिंग ने कहा कि, मुझे लगता है कि टीम जरूर वॉर्नर को फाइनल में खिलाएगी. टीम को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे. खासकर तब जब टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज में कई गलत फैसले लिए.
पोंटिंग ने कहा कि वॉर्नर अपनी शर्तों पर अपना टेस्ट करियर खत्म करने के हकदार थे. उन्होंने कहा- “मुझे लगता है कि उनका करियर उस तरह से खत्म होने का हकदार है जैसा वह चाहते हैं.” “किसी विदेशी दौरे के बीच में कंधे पर थपथपाया नहीं जाना चाहिए और इस तरह से उनका करियर समाप्त नहीं होना चाहिए. इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह अभी और अगली गर्मियों के बीच बहुत सारे रन बनाने के लिए बेताब होंगे.”
ये भी पढ़ें:
WPL 2023: यूपी की छठे नंबर की बल्लेबाज ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, गार्थ के 5 विकेटों पर फिरा पानी, 24 घंटों में मिली दूसरी हार
IPL 2023 से पहले आरसीबी के लिए आई चिंता बढ़ाने वाली खबर, धमाकेदार बल्लेबाज चोटिल, घर लौटा