IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए आई एक और बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर नागपुर टेस्ट से हो सकता है बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 9 फरवरी से पहले टेस्ट का आगाज होने जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी. ऐसे में उनकी रिकवरी में और समय लग सकता है. ग्रीन ने पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने फिटनेस के लिए थोड़ी बहुत गेंदबाजी की लेकिन ग्रीन पूरी तरह से रिकवर हो जाएं इसके लिए टीम ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 9 फरवरी से पहले टेस्ट का आगाज होने जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी. ऐसे में उनकी रिकवरी में और समय लग सकता है. ग्रीन ने पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने फिटनेस के लिए थोड़ी बहुत गेंदबाजी की लेकिन ग्रीन पूरी तरह से रिकवर हो जाएं इसके लिए टीम ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है.

 

अंगुली की रिकवरी के लिए मिलेगा आराम
ग्रीन की अंगुली में पांच हफ्ते पहले ही पिन्स लगे थे. बैंगलोर में ट्रेनिंग कैंप के दौरान उन्होंने दोबारा अपनी अंगुली को चोटिल कर लिया था. हालांकि इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पहले टेस्ट से बाहर करने का फैसला किया है. फिलहाल रिपोर्ट के अनुसार ग्रीन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है और अब तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

 

ऑस्ट्रेलिया के उप- कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि ग्रीन बाहर हैं क्योंकि उन्होंने नेट्स में अभ्यास नहीं किया. स्मिथ ने कहा कि, मुझे लगता है कि, उन्होंने अब तक तेज गेंदबाजों का सामना नहीं किया है. ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है. ऐसे में मैट रेनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब को मौका मिल सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम बैलेंस के साथ पहले टेस्ट में उतरना चाहेगी. अगर टीम में रेनशॉ खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पास टॉप 7 में पांच लेफ्ट हैंडर्स हो जाएंगे.

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप करता है टीम का फाइनल खेलने पर मुहर लग जाएगा. वहीं दूसरी तरफ भारत को अगर ये फाइनल खेलना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात देनी होगी.
 यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का कैसा होगा रवैया, केएल राहुल ने कर दिया खुलासा, कहा- ये होगा सबसे बड़ा चैलेंज

Women's T20 World Cup: भारत-पाकिस्‍तान के बीच किस दिन होगा महामुकाबला, दिन, तारीख और वक्‍त जानिए सबकुछ

IND vs AUS: द्रविड़- रोहित का ये प्लान जानकर पहले ही टेस्ट में कंगारू पकड़ लेंगे सिर, 4 का वार करने के लिए भारत है तैयार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share