IND vs AUS : तीसरे वनडे से क्या सूर्यकुमार यादव होंगे बाहर? जानें कैसी होगी टीम इंडिया की 'Playing XI'

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 3d ODI Playing XI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम वनडे मैच चेन्नई के मैदान में 22 मार्च को खेला जाना है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 3d ODI Playing XI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम वनडे मैच चेन्नई के मैदान में 22 मार्च को खेला जाना है. पहले वनडे में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. मगर इसके बाद दूसरे वनडे में टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. अब तीसरा वनडे मैच जो भी टीम जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी. इस तरह तीसरे वनडे के लिए रोहित शर्मा किसे मौका देंगे और कैसी हो सकती है टीम इंडिया की 'Playing XI' डालते हैं एक नजर :-

 

ओपनिंग 
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा ही ओपनिंग करते नजर आएंगे. जबकि नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह बनी रहेगी.

 

मध्यक्रम 
मध्यक्रम में पिछले दोनों मैचों में एक रन भी ना बना पाने वाले सूर्यकुमार यादव (दोनों पारी में शून्य पर आउट) को रोहित शर्मा बाहर कर सकते हैं. सूर्यकुमार की जगह वनडे क्रिकेट में 126 गेंदों पर सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन को मौका दिया जा सकता है. इसके बाद नंबर 5 पर केएल राहुल खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

 

ऑलराउंडर 
नंबर 6 पर टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंडया जबकि इसके बाद नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा और 8 नंबर पर अक्षर पटेल भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि तीसरे स्पिनर के तौरपर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.

 

तेज गेंदबाजी 
पहले दोनों वनडे मैचों की तरह तीसरे वनडे मैच में भी तेज गेंदबाजी का जिम्मा अनुभवी मोहम्मद शमी के ऊपर होगा. जबकि उनके साथ नंबर 11 पर मोहम्मद सिराज खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

 

तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing XI :-  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS: राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, कहा- वर्ल्ड कप 2023 के लिए हमने की है इन खिलाड़ियों की पहचान

SA vs WI: पांचवें नंबर पर उतरा और 54 गेंदों पर शतक ठोक दिलाई हाहाकारी जीत, SA ने 30 ओवरों में बना डाले 264 रन
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share