INDvsAUS: केएल राहुल की प्रैक्टिस रिपोर्ट, बाएं हाथ के स्पिनर ने नचाया और किया बोल्ड, आज नहीं किया अभ्यास

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच होना है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) के बीच इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच होना है. इस मुकाबले में दो बातों पर सबकी नज़रें रहेंगी. पहली, मैच का नतीजा, जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप एक फाइनलिस्ट तय हो जाएगा. दूसरी, रोहित शर्मा के साथ कौन ओपन करेगा- केएल राहुल (KL Rahul Form) या शुभमन गिल. पहले दो टेस्ट में राहुल ने ओपन किया था लेकिन वे बुरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में उनकी जगह पर खतरा है. इंदौर टेस्ट से पहले दो दिन की नेट प्रैक्टिस के दौरान भी राहुल परेशान ही दिखे. मैच से एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को तो वे प्रैक्टिस के लिए आए ही नहीं. यह ऑप्शनल प्रैक्टिस थी और इससे राहुल ने दूरी बरती. वहीं शुभमन गिल इस दौरान पसीना बहाते दिखे. उन्होंने बैटिंग के साथ ही शॉर्ट लेग फील्डिंग का अभ्यास भी किया.

 

केएल राहुल ने इंदौर में 27 फरवरी को प्रैक्टिस की थी. लेकिन इस दौरान उनके खेल में कई खामियां दिखीं. वे किसी भी तरह से 100 फीसदी तैयार नहीं थे. स्पोर्ट्स तक डेप्युटी एडिटर राहुल रावत ने बताया कि प्रैक्टिस के दौरान राहुल को बाएं हाथ के एक स्पिनर ने काफी परेशान किया. उनके सामने वह बार-बार जूझ रहे थे. एक बार तो वे बोल्ड भी हो गए. उन्होंने आगे जाकर शॉट खेलने की कोशिश की थी लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गए. इस दौरान राहुल द्रविड़ वहां मौजूद रहते हैं. हालांकि उन्होंने जब अटैकिंग शॉट खेलने की कोशिश की तब जरूर वे आरामदायक स्थिति में दिखे. उन्होंने कुछ गेंदों को दर्शक दीर्घा में भी भेजा.

 

ऑस्ट्रेलिया के पास बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में मार्क कुह्नमैन मौजूद हैं. उन्होंने दिल्ली टेस्ट से डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने दो विकेट लिए थे. राहुल अभी तक सीरीज में तीन पारियों में स्पिनर्स से ही आउट हुए हैं. नागपुर में इकलौती पारी में टॉड मर्फी ने उऩ्हें आउट किया था दिल्ली में नाथन लायन ने शिकार बनाया था. तीनों ही बार राहुल क्रीज के करीब आउट हो गए थे. एक बार वे एलबीडब्ल्यू हुए तो एक बार कीपर के हाथों व एक बार गेंदबाज को ही कैच थमा बैठे. 20 रन अभी तक उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है.

 

इस सीरीज से पहले बांग्लादेश दौरे पर भी राहुल का बल्ला खामोश रहा था. वे दो बार बाएं हाथ के स्पिनर तो दो बार मीडियम पेसर से आउट हुए थे. तब उनका सर्वोच्च स्कोर 23 रन था. शुभमन गिल ने इस बीच बांग्लादेश दौरे पर स्पिन की मददगार पिच पर शतक लगाया था.

 

ये भी पढ़ें

INDvsAUS: अहमदाबाद टेस्ट में घसियाली पिच पर ऑस्ट्रेलिया से टकराएगा भारत! रोहित शर्मा ने बताया क्यों होगा ऐसा

इंदौर टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा संकेत, बताया राहुल- गिल में कौन करेगा ओपन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share