IND vs AUS: भारतीय स्पिनर्स का ऐसा खौफ! एक ही नेट में अभ्यास करने को मजबूर हुए स्मिथ और लाबुशेन, फोटो वायरल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के पहले टेस्ट मुकाबले में कंगारुओं को जो डर था वही हुआ और बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स (Indian Spinners) के सामने घुटने टेक दिए. पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का वो बुरा हाल हुआ कि अंतिम दिन तक भारतीय स्पिनर्स ने कुल 16 विकेट अपने खाते में डाल लिए. जिस अश्विन को खेलने के लिए बैंगलोर में कंगारुओं ने लोकल अश्विन की चाल चली थी उसी अश्विन ने कुल 8 विकेट चटकाए. इस तरह पहले टेस्ट में एक पारी और 132 रन से ऑस्ट्रेलिया को मात खानी पड़ी. लेकिन इन सबके बीच दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें दिल्ली पहुंच चुकी हैं.

 

दिल्ली में दोनों टीमों के बीच 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाना है. और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के सामने एक ही सवाल खड़ा है कि, आखिर भारतीय स्पिनर्स का सामना वो ऐसे करेंगे. ऐसे में कंगारुओं ने एक बार फिर अलग तरह की तैयारी करनी शुरू कर दी है.

 

 

 

एक ही नेट में स्मिथ और लाबुशेन


पहले टेस्ट के पहले दिन स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन लाबुशेन 49 और स्मिथ 37 रन बनाकर चलते बने. दूसरी पारी में भी दोनों फेल रहे. लाबुशेन 17 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अंत में टीम हार गई. ऐसे में दिल्ली टेस्ट के लिए दोनों को एक अलग तरह का अभ्यास करते देखा गया. दोनों एक ही नेट में बल्लेबाजी का अभ्सास कर रहे थे. स्मिथ जहां आगे बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं लाबुशेन पीछे. इस बीच एक ही गेंदबाज दोनों को ट्रेनिंग करवा रहा था. इस अभ्यास को देखने के बाद फैंस भी यही कह रहे हैं कि भारतीय गेंदबाजों के खौफ के चलते दोनों इस तरह की स्पेशल ट्रेनिंग कर रहे हैं.

 

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. इस मैच के लिए टीम में क्षेयस अय्यर की भी एंट्री हो चुकी है. अय्यर चोटिल थे लेकिन अब उनकी रिकवरी हो चुकी है. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की लीड ले चुकी है. रोहित शर्मा की अब यही कोशिश होगी कि दूसरे टेस्ट को भी जीतकर टीम पर दबाव बनाया जाए और अंत में सीरीज पर कब्जा किया जाए.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share