टीम इंडिया (Team India) के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जब टी20 क्रिकेट में कदम रखा था तभी से इस बल्लेबाज का जलवा पूरी दुनिया ने देख लिया था. सूर्य अपनी आतिशी बल्लेबाजी से दुनिया के हर फैन का दिल जीत चुके थे. इस फॉर्मेट में धमाका करने के बाद फैंस ने मैनेजमेंट पर दबाव बनाया और फिर सूर्य की एंट्री वनडे क्रिकेट में भी हुई. लेकिन वनडे क्रिकेट में ये बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. हालांकि इससे भी बुरा सूर्य के साथ होना बाकी था. सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला. लेकिन पहले वनडे में वो गोल्डन डक पर चलते बने. इसके बाद सूर्य दूसरे वनडे में भी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. इन दो मैचों के बाद सभी को यही लगा कि किसी भी बल्लेबाज के साथ ऐसा हो सकता है. लेकिन तीसरे वनडे में जब सूर्य गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे, तो लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT
सूर्य के करियर पर बड़ा दाग
सीरीज हार के बाद भी फैंस खुदपर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव के साथ ऐसा कैसे हो सकता है. सूर्यकुमार यादव का एक ही सीरीज की तीन मैचों में गोल्डन डक पर आउट होकर उनके करियर पर बड़ा धब्बा लगा गया. सूर्य के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट का ऐसा खराब रिकॉर्ड हो गया है जो कोई भी क्रिकेटर नहीं चाहेगा. वह वनडे इंटरनेशनल की लगातार तीन पारियों की पहली ही गेंद पर आउट होने वाले टीम इंडिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ऐसी घटना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के साथ नहीं घटी थी.
तीन मैच, तीन 0
सूर्यकुमार यादव सीरीज के पहले मैच में महज एक गेंद खेलकर वापस पवैलियन लौट गए थे. उन्हें मिचेल स्टार्क से lbw आउट किया था. विशाखापत्तनम में भी मिचेल स्टार्क ने सूर्यकुमार यादव को lbwआउट किया. वहीं, तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव को मिचेल स्टार्क का सामना करने का मौका ही नहीं मिला. उन्हें एश्टन एगर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. सूर्यकुमार यादव अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.
वहीं सूर्य भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जो लगातार तीन मैचों की वनडे सीरीज में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. इससे पहले सचिन 1994, अनिल कुंबले 1996, जहीर खान 2003-04, इशांत शर्मा 2010-11 और जसप्रीत बुमराह 2017-19 के नाम ये रिकॉर्ड था.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: चेन्नई में रुका टीम इंडिया का विजयरथ, 21 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया, 4 साल बाद घरेलू जमीन पर सीरीज हारा भारत
कुलदीप ने रोहित शर्मा पर बनाया रिव्यू लेने का दबाव, गलत साबित होने पर लाइव मैच में पड़ी खूब गालियां, VIDEO