भारत (Indian Cricket Team) का इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को धूल चटाने के बाद रोहित एंड कंपनी अपने सबसे बड़े टास्क पर निकलने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. टेस्ट सीरीज (Test Series) इसलिए अहम है क्योंकि टीम अगर इसमें जीत हासिल करती है तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि वनडे सीरीज में जीत टीम इंडिया को ये आत्मविश्वास दिलाएगी कि टीम इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में मजबूत टीमों को धूल चटाने का दम रखती है.
ADVERTISEMENT
भारत के लिए बड़ा चैलेंज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के कुछ अहम खिलाड़ी नहीं हैं जिसमें सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत का है. पंत एक्सीडेंट की चोट के बाद रिकवर कर रहे हैं. तो वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी एनसीए में हैं. ऐसे में टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम होम टेस्ट सीजन जीतकर आ रही है और टीम ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को भी हराया है. इसके साथ कंगारुओं ने भारतीय पिच और स्पिनर्स को लेकर खास तैयारी भी की है.
हर हाल में जीतना चाहेंगे कंगारू
ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम चार टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है. उसने आखिरी बार 2004-05 में भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद से उसे कामयाबी नहीं मिली है. 2017 में जब आखिरी बार यह टीम भारत आई थी तब 2-1 से नतीजा भारत के पक्ष में रहा था. वहीं जब भारत ऑस्ट्रेलिया गया तो भी टीम ने जीत हासिल की. ऐसे में कंगारुओं के लिए ये सीरीज एशेज से भी बड़ी हो चुकी है और टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है. ऐसे में 6 हफ्तों वाले इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट में कितने मुकाबले खेले जाएंगे. चलिए जानते हैं सबकुछ.
शेड्यूल
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट : 9 से 13 फरवरी, नागपुर (9.30 am)
दूसरा टेस्ट : 17 से 21 फरवरी, दिल्ली (9.30 am)
तीसरा टेस्ट : 1 से 5 मार्च, धर्मशाला (9.30 am)
चौथा टेस्ट : 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद (9.30 am)
वनडे सीरीज
पहला वनडे : 17 मार्च, वानखेडे (1.30 pm)
दूसरा वनडे : 19 मार्च, विशाखापट्टनम (1.30 pm)
तीसरा वनडे : 22 मार्च, चेन्नई (1.30 pm)
दोनों टीमें:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन.
ADVERTISEMENT