भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने इंदौर में एकत्र होना शुरू कर डाला है. इसी कड़ी में खराब फॉर्म से गुजरने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मैच से पहले उज्जैन के राजाधिराज महाकालेश्वर के धाम पहुंचे. जहां पर केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी संग नजर आए और उन्होंने माथा भी टेका. अब सोशल मीडिया पर राहुल की तस्वीर भी वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
भस्म आरती में लिया हिस्सा
इंदौर से महज 55 किलोमीटर दूर स्थित महाकालेश्वर धाम में राहुल और उनकी पत्नी अथिया ने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. इस तरह महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि इंदौर टेस्ट मैच में राहुल की फॉर्म वापस आ सकती है और वह खुद को साबित कर सकते हैं. हालांकि दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि राहुल को इंदौर टेस्ट मैच में अंतिम मौका और दिया जा सकता है. इसके बाद ही उनके खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
राहुल की वर्तमान फॉर्म
हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों में केएल राहुल के फॉर्म की बात करें तो नागपुर टेस्ट मैच के दौरान वह जहां एक पारी में 20 रन तो उसके बाद दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 17 रन तो इसके बाद दूसरी पारी में वह एक ही रन बना सके थे. इसके बाद तमाम क्रिकेट पंडितों, दिग्गजों सहित फैंस ने राहुल पर निशाना साधा और उन्हें बाहर करने की मुहीम छेड़ दी थी. इस कड़ी में बीसीसीआई ने उन्हें शुरुआती दो टेस्ट मैचों के बाद अब उनसे उपकप्तानी का टैग भी छीन लिया है. जबकि उनकी जगह कौन रोहित का नया उपकप्तान होगा उस खिलाड़ी के नाम भी ऐलान नहीं किया है.
सीरीज में आगे भारत
वहीं चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बारे में बात करें तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच में तीन दिन के भीतर ही बुरी तरह हराया था. जिससे टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाएगा. जिसमें जीत हासिल करके टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच में भी अपना स्थान पक्का करना चाहेगी. इसके लिए उसे आगामी दोनों टेस्ट मैचों में से एक जीत बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़े :