IND VS AUS : 47 टेस्ट पारी से बेदम केएल राहुल, 5 बार जीरो पर हुए आउट, अब सबसे खराब रिकॉर्ड किया अपने नाम तो फैंस ने लगाई लताड़

लोग कहते है गलतियां ना किया कर पछतायेगा, जीवन के किसी मोड़ पर तू गुम होकर, कहीं और ही चला जायेगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लोग कहते है गलतियां ना किया कर पछतायेगा, जीवन के किसी मोड़ पर तू गुम होकर, कहीं और ही चला जायेगा...हिंदी की ये पंक्तियां इन दिनों टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर फिट बैठती नजर आ रही है. दिल्ली में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल एक बार फिर बल्ले से फ्लॉप रहे और 17 रन ही बना सके. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और टीम इंडिया से बाहर निकालने की मुहीम चला रहे हैं. लेकिन केएल राहुल लगातार मिलने वाले मौकों पर अपनी गलतियों से सीख नहीं रहे हैं. जिसके चलते वह टीम इंडिया से बाहर होकर भारतीय क्रिकेट के समंदर में कहां गुम हो जाएंगे, किसी को याद भी नहीं रहेगा. हालंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट के वह आखों के तारे बन हुए हैं. यही कारण है कि फैंस अब सवाल भी कर रहे हैं कि उनको बाहर करने का क्या प्रोसेस है.

 

47 पारियों का हाल और गिरता औसत 


केएल राहुल की पिछली 47 टेस्ट पारियों के बारे में बात करें तो वह 17 बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो चुके हैं. जबकि इसमें कुल 5 बार राहुल शून्य पर भी आउट हो चुके हैं. इतना ही नहीं साल 2022 के बाद से अब उनका बल्लेबाजी औसत सबसे कमतर आंका गया है. साल 2022 से लेकर अभी तक टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक से लेकर नंबर सात तक के बल्लेबाजों में जिन्होंने 10 से अधिक पारी खेली है. उसमें राहुल के नाम तीसरा सबसे खराब औसत दर्ज हो गया है.

 

टेस्ट क्रिकेट में साल 2022 से 10 से अधिक टेस्ट पारियों में सबसे कम बल्लेबाजी औसत वाले बल्लेबाज :- 


ऐडन मार्करम (साउथ अफ्रीका) - 15.5
जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) - 16.2
केएल राहुल (भारत) - 𝟭𝟳.𝟰
मोमिनुल हक (बांग्लादेश) - 18.2

पिछली 11 पारियों का हाल 
वहीं केएल राहुल की पिछली 11 टेस्ट पारियों के बारे में बात करें तो उन्होंने 565 गेंदों का सामना किया है. जिसमें उनके नाम 17.9 की औसत से 197 रन दर्ज हैं. इसके अलावा बतौर टेस्ट ओपनर भी राहुल का औसत साल 2022 से सबसे कम है.

 

केएल राहुल का साल दर साल टेस्ट क्रिकेट में औसत :-

 

साल 2015 - 31.5 औसत (8 मैच) 
साल 2016 - 59.9 औसत  (9 मैच) 
साल 2017 - 22.0 औसत  (5 मैच)
साल 2018 - 48.7 औसत  (14 मैच) 
साल 2019 - 22.3 औसत  (22 मैच) 
साल 2020 - 22.0 औसत  (5 मैच) 
साल 2021 - 46.1 औसत  (10 मैच) 
साल 2022 -  17.1 औसत  (8 मैच)  

 

फैंस ने लगाई क्लास तो गिल को मौके का इंतजार 


केएल राहुल के साल दर साल गिरते औसत के कारण ही अब फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें टेस्ट टीम इंडिया से बाहर किए जाने की मुहीम छेड़ दी है. जबकि राहुल की जगह टेस्ट टीम से रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल अपना इंतजार कर रहे हैं. कई यूजर ने केएल राहुल पर निशाना साधा है और उन्हें तत्काल टेस्ट टीम इंडिया से बाहर किए जाने का ऐलान कर डाला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि निकट भविष्य में राहुल खुद को कैसे साबित करते हैं.

 


केएल राहुल की टेस्ट क्रिकेट में पिछली 47 पारियों के स्कोर :- 10, 4, 0, 16, 54, 4, 13, 8, 10, 23, 36, 19, 0, 37, 149, 0, 4, 33, 2, 44, 2, 0, 9, 44, 38, 13, 6, 84, 26, 129, 5, 0, 8, 17, 46, 123, 23, 50, 8, 12,10, 22, 23,10, 2, 20, 17

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS Delhi Test: दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड की गूंज, कपिल देव, इमरान से लेकर कैलिस तक सब पीछे छूटे

IND vs AUS : पुजारा को 100वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मानित, गावस्कर से भी मिला गिफ्ट, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share