IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से हुए बाहर, जानें अब कौन करेगा कप्तानी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. इसके पहले दो टेस्ट मैच में हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों के चलते अपने देश ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. इसके पहले दो टेस्ट मैच में हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों के चलते अपने देश ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे. जिसके बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस सिडनी में घर से अभी वापस भारत नहीं आएंगे और इंदौर में एक मार्च से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. 

 

कमिंस की मां बीमार

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कमिंस ने अपनी मां की तबीयत खराब होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में स्थित घर पर रहने का ही फैसला किया है. उनकी मां काफी बीमार है और उन्हें पैलेटिव केयर में रखा गया है. यही कारण है कि वह एक मार्च से इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. 

 

कमिंस ने खुद को तीसरे टेस्ट से दूर रखते हुए कहा, "मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है. क्योंकि अभी मुझे लगता है कि घर पर परिवार के साथ रहने का महत्वपूर्ण समय है. मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले समर्थन की सराहना करता हूं. मेरी परिस्थिति को समझने के लिए धन्यवाद!"

 

 

स्मिथ बने कप्तान 


दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो जाने के चलते तीसरे टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ियों को 9 दिन का समय मिला था. इसी समय का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भारत दौरे को बीच में छोड़कर अपने घर लौट गए थे. उस समय ऐसा माना जा रहा था कि कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से पहले लौट आएंगे. लेकिन अब उनके ना लौटने पर कमिंस की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान भी मैनेजमेंट ने स्टीव स्मिथ को चुन लिया है. स्मिथ अब एक मार्च से इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत के सामने कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

 

सीरीज में आगे भारत 


बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह तीन दिन में हार मिली. जिसके चलते उनकी टीम अब सीरीज में 0-2से पिछड़ चुकी है. इस तरह अब ऑस्ट्रेलियाई टीम इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के साथ वापसी करना चाहेगी. हालंकि इसके लिए उनके दो प्रमुख खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड भी साथ में नहीं होंगे. जो पहले ही चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें: 

ICC Test Ranking : 1466 दिन बाद पैट कमिंस से 40 साल के एंडरसन ने छीनी बादशाहत, 87 साल बाद हुआ ये 'करिश्मा'

IND vs AUS : विराट कोहली क्यों है दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार, गौतम गंभीर ने बताई खासियत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share