भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच 17 फरवरी से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इन सबके बीच रिपोर्ट आ रही है कि टीम इंडिया का होटल बदल दिया गया है. दिल्ली में शादियों का सीजन और G20 समिट चल रहा है जिसके देखते हुए काफी भारी मात्रा में फाइव स्टार होटलों की बुकिंग हो चुकी है. इसी को देखते हुए टीम इंडिया का होटल बदल दिया गया है. साल 2017 के बाद दिल्ली में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
ADVERTISEMENT
भारतीय क्रिकेट टीम ज्यादातर समय ताज पैलेज या आईटीसी मौर्य में रुकती है. लेकिन सूत्रों के अनुसार इस बार टीम को करकरडुमा के होटल लीला में रुकवाया गया है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम के साथ नहीं रुक रहे हैं. विराट कोहली कल भी अपनी पर्सनल कार में अभ्यास के लिए पहुंचे थे.
परिवार के साथ रह रहे हैं विराट
विराट कोहली का परिवार दिल्ली में रहता है. ऐसे में विराट कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. विराट कुछ दिन अपने गुरुग्राम वाले घर में भी रहेंगे. बता दें कि विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में विराट कोहली ने 26 गेंद पर सिर्फ 12 रन ही बनाए थे.
2019 से कोहली को टेस्ट शतक का इंतजार
नागपुर टेस्ट में कोहली ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हुए थे. कोटला की पिच पर थोड़ी घास है लेकिन जानकार बताते है कि यह घास सिर्फ पिच की मिट्टी को बांधे रखने के लिए है. ठंड के मौसम के कारण दिन में पिच में थोड़ी नमी होगी, जिसका गेंदबाजों को फायदा मिलेगा. कोहली नवंबर 2019 के बाद टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए हैं और टेस्ट में उन पर काफी दबाव है.
ये भी पढ़ें: