IND vs AUS : पिता के निधन के बाद टीम इंडिया में लौटा, इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर ढाया कहर, पूरा किया अनूठा 'शतक'

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में जारी है. इस टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बदलाव किया. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में जारी है. इस टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बदलाव किया. जिसमें 23 फरवरी को ही पिता के निधन के बाद टीम इंडिया में लौटने वाले उमेश यादव को रोहित ने मोहम्मद शमी को रेस्ट देकर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. इस तरह प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद उमेश ने जहां बल्ले से विराट कोहली के एक मुकाम पर कदम रखा तो गेंदबाजी में दूसरे दिन कहर बरपाते हुए उमेश ने विकेटों का शतक भी पूरा कर डाला.

 

कोहली के बराबर उमेश 


उमेश यादव ने भारत के लिए पहली पारी में 13 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों से 17 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार जा सका. इस दौरान दो छक्कों के साथ उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट करियर में अपना 24वां छक्का लगाया. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की बराबरी भी कर डाली. कोहली के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के दर्ज हैं.

 

विकेटों का शतक किया पूरा 


इसके बाद उमेश यादव को इंदौर टेस्ट मैच के पहले दिन ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. लेकिन दूसरे दिन जैसे ही उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने सबका दिल जीत लिया. उमेश ने ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम को समेटने में अहम भूमिका निभाई और कैमरन ग्रीन (21) को एलबीडबल्यू करने के बाद दो बेहतरीन क्लीन बोल्ड किए. इसमें मिचेल स्टार्क (एक रन) और टॉड मर्फी (0) के विकेट शामिल हैं. इस तरह तीन विकेट लेने के साथ ही उमेश ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का शतक भी पूरा कर डाला. जिससे उनका नाम कपिल देव और जहीर खान के ख़ास क्लब में शामिल हो गया है.

 

टेस्ट क्रिकेट में भारत में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज इस प्रकार हैं :-

 

कपिल देव - 219 विकेट 
जवागल श्रीनाथ - 108 विकेट 
जहीर खान - 104 विकेट 
इशांत शर्मा - 104 विकेट 
उमेश यादव - 101 विकेट

 

197 पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया 


उमेश की कहर बरपाती तेज गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को 186 के स्कोर पर जहां 5वां झटका लगा. वहीं 197 के स्कोर पर उनकी पहली पारी सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के अंतिम 6 विकेट महज 11 रन के भीतर गिर गए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत बढ़त हासिल करने में नाकाम रही और 88 रन की ही बढ़त बना सकी. अब टीम इंडिया दूसरी पारी में बड़ा स्कोर करके ऑस्ट्रेलिया को विशाल टारगेट देना चाहेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share