एमएस धोनी 65 लाख की इलेक्ट्रिक कार में घूमते आए नजर, 3.5 सेकेंड्स में छू लेती है 100 की रफ्तार, साथी क्रिकेटर्स भी कर चुके हैं राइड, VIDEO

धोनी को अपने जन्मदिन के मौके पर 65 लाख की इलेक्ट्रिक कार में देखा गया. धोनी फिलहाल रांची में हैं और अपने परिवार- दोस्तों संग जन्मदिन मना रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एमएस धोनी और किआ ईवी6

Story Highlights:

धोनी अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं

धोनी को इस दौरान 65 लाख की इलेक्ट्रिक कार में देखा गया

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. धोनी अपने शहर रांची में करीबी दोस्त और परिवार संग जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने अपने दोस्तों संग केक काटा और फिर एक महंगी गाड़ी में घूमते नजर आए. गाड़ी के चारो ओर फैंस का जमावड़ा था और वो धोनी की बस एक झलक पाना चाहते थे. लेकिन इस बीच धोनी की ये कार चर्चा का विषय बन चुकी है. हर फैन जानता है कि धोनी को गाड़ियों को शौक है. धोनी के गराज में पहले ही कई सारी बाइक्स और कार का कलेक्शन है. लेकिन किआ कंपनी की 65 लाख रुपए की इस गाड़ी की खासियत क्या है चलिए जानते हैं.

MS Dhoni Happy Birthday : वर्ल्ड चैंपियन कप्तान एमएस धोनी ने अपने दोस्तों संग शानदार अंदाज में मनाया 44वां जन्म दिन, VIDEO आया सामने

क्या है धोनी के इलेक्ट्रिक कार की खासियत?

एमएस धोनी जिस गाड़ी में दिखे उस गाड़ी का नाम किआ ईवी6 है. इस गाड़ी की कीमत 65 लाख रुपए हैं और धोनी इस गाड़ी में अपने साथी क्रिकेटर्स केदार जाधव और ऋतुराज गायकवाड़ को घुमा चुके हैं. साल 2022 में इस गाड़ी को लॉन्च किया गया था. इस गाड़ी में 77.4 कि kWh लिथियम आयन की बैटरी आती है. इसकी रेंज 700 कीमी से ज्यादा है. वहीं ये तुरंत चार्ज होती है और सिर्फ 4.5 मिनट में आपको 100 किमी का रेंज देती है. 

ये गाड़ी 325 बीएचपी का पावर और 605 एनएम का टॉर्क देती है. वहीं सिर्फ 3.5 सेकेंड्स में ही आप इस गाड़ी से 100 की रफ्तार छू सकते हैं. 

धोनी के पास कई अनोखे कार कलेक्शन हैं. इसमें 1969 फोर्ड मस्टैंग भी है. इसके अलावा कई क्लासिक मॉडल्स भी हैं जिसमें पोंटियक ट्रांस एम और पोंटियक फायरबर्ड ट्रांसएम है. वहीं मोटरसाइकिलों की लिस्ट में धोनी की फेवरेट यमाहा आरडी 350, बुलेट और कावासिका निंजा ZX है. 

साल 2020 में हो चुके थे रिटायर

बता दें कि एमएस धोनी साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन उनकी कमी टीम को आज भी खलती है. आईपीएल 2025 सीजन के दौरान चेन्नई की ओर से खेलते हुए धोनी कुछ खास नहीं कर पाए थे. वहीं चेन्नई की टीम भी इस दौरान पूरी तरह फ्लॉप रही थी. धोनी से जब इसके बाद उनका रिटायरमेंट को लेकर पूछा गया था उन्होंने कहा कि, अगले सीजन से पहले मुझे 5-6 महीने का समय चाहिए होगा जिसमें मैं ये समझूंगा कि मुझे आगे खेलना है या नहीं. धोनी ने 538 इंटरनेशनल मैचों में 17, 266 रन और 829 कैच आउट किए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 10,773 रन, 10 शतक और 73 फिफ्टी ठोकी है. इस दौरान उनकी औसत 50.57 की रही है. धोनी अक्सर लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते थे. धोनी अपनी कप्तानी में टीम को साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीता चुके हैं.

वियान मुल्डर ने जड़ा दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक, कप्तानी डेब्यू में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के लिए बने काल, हिलाई रिकॉर्ड बुक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share