बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में 5 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें शाकिब अल हसन का नाम शामिल नहीं है. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ उनका इस फॉर्मेट से संन्यास हो गया. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए मेहदी हसन मिराज, परवेज हुसैन इमोन और रकीबुल हसन के रूप में तीन ऐसे खिलाड़ी चुने हैं जो पिछले एक साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. मेहदी आखिरी बार बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में जुलाई 2023 में खेले थे. इसके बाद से वे बाहर हो गए. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाली बांग्लादेश टीम से सौम्य सरकार बाहर कर दिए गए.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश के चीफ सेलेक्टर गाजी अशरफ हुसैन ने टीम का ऐलान करते हुए शाकिब को लेकर कहा कि बांग्लादेश के लिए उनकी जगह भरना मुश्किल होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि मेहदी उनकी जगह भर सकते हैं. वे बैटिंग में ऊपर आएंगे. अशरफ ने कहा, 'महान शाकिब अल हसन पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. हमारे पास उनके अनुभव व प्रदर्शन की भरपाई के लिए कोई नहीं है लेकिन हमें लगता है कि मेहदी हसन मिराज अच्छे बल्लेबाज हैं जो मिडिल ऑर्डर को संभाल सकते हैं. मेहदी बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं. हमने उन्हें पिछले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चुना क्योंकि हमें लगता था कि वह टेस्ट व वनडे में एक ऑलराउंडर के तौर पर मजबूत भूमिका निभाते हैं. हमें लगा नहीं कि टी20 में पावरप्ले में उसकी बॉलिंग अच्छा विकल्प रहेगी. हम बाकी फॉर्मेट में उसकी लय को बिगाड़ना नहीं चाहते थे. इस वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप की हमारी योजनाओं में शामिल नहीं था.'
परवेज और रकीबुल को क्यों मिला मौका
मेहदी ने अभी तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इनमें 14.58 की औसत से 248 रन बनाए हैं. 46 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. परवेज के चयन के बारे में चीफ सेलेक्टर ने कहा कि इस बाएं हाथ के ओपनर ने अलग-अलग कैंप्स में प्रभावित किया है. वहीं तनवीर इस्लाम के चोटिल होने के चलते रकीबुल को मौका मिला है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा. इसके बाद 9 अक्टूबर को दिल्ली और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में आखिरी मैच है.
भारत के खिलाफ बांग्लादेश टी20 स्क्वॉड
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन.
ये भी पढ़ें
जय शाह के रिप्लेसमेंट के लिए इन लोगों को दी गई पावर, बीसीसीआई सचिव पर लेंगे फैसला