पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 21 अगस्त से होगी. ये होम सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक अहम बदलाव होने जा रहा है. पीसीबी वहाब रियाज के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकती है. वहाब रियाज टीम मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
कई सारी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि पीसीबी यहां नवीद अकरम चीमा को टीम मैनेजर बना सकती है. पीसीबी यहां उस शख्स को ही जिम्मेदारी देना चाहती है जो अनुशासन और परफॉर्मेंस पर फोकस कर सके.
क्या हुआ था वहाब रियाज के साथ?
जुलाई के महीने में मोहसिन नकवी की अध्यक्षता वाली बोर्ड ने वहाब रियाज को इस पद से हटा दिया था. वो टीम में सेलेक्टर और सीनियर टीम मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे. लेकिन उनके पद पर रहते हुए टीम पूरी तरह फ्लॉप रही. ऐसे में कई रिपोर्ट्स आईं जिसमें ये आरोप लगे कि टीम के भीतर अनुशासन नहीं है. शाहीन अफरीदी और बाबर आजम को लेकर भी विवाद सामने आए थे. कहा जा रहा था कि दोनों के विवाद के बीच टीम के भीतर दो ग्रुप्स बंट गए थे.
चीमा की बात करें तो वो इससे पहले भी टीम को मैनेज कर चुके हैं. इसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर ये जिम्मेदारी संभाली थी. दोनों ही दौरे दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में हुए थे. इस दौरे के बाद उन्हें मनसूर राणा ने रिप्लेस किया था और वहाब रियाज टीम के सीनियर मैनेजर बने थे.
बता दें कि बांग्लादेश की टीम पहले ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है. कहा जा रहा था कि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के चलते ये दौरा रद्द होने की कगार पर था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब ये दौरा प्लान के हिसाब से ही होगा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ महीनों में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. टीम वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम पहली बार ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
रियान पराग सोशल मीडिया पोस्ट के चक्कर में बुरे फंसे, सरेआम बना मजाक, भारतीय खिलाड़ी ने किया ट्रोल
जेम्स एंडरसन ने रिटायरमेंट के बाद कर ली यू-टर्न तैयारी! इंग्लैंड की इस लीग में उतरने का बना रहे मन