भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है. ऐसे में टीम इंडिया को फेवरेट बताया जा रहा है. गौतम गंभीर, विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी में ये सीरीज खेली जानी है. ऐसे में हर फैन की नजर विराट कोहली पर होगी. क्योंकि फैंस यही चाहते हैं कि विराट का शतक आए. लेकिन आखिरी बार टेस्ट मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा था, चलिए जानते हैं सबकुछ.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की सीरीज के जरिए एक बार फिर अपने बल्ले से चमत्कार करने के लिए तैयार हैं. यह सीरीज छह महीने से अधिक समय में भारत के लिए पहली टक्कर है क्योंकि इस सीरीज के साथ टीम इंडिया अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की शुरुआत करेगी. इसके अलावा, आने वाले मैचों से विराट कोहली की टेस्ट मैदान में वापसी भी होगी, क्योंकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज से खुद को बाहर रखा था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठीक ठाक रहा था प्रदर्शन
बता दें कि विराट कोहली जब आखिरी बार टेस्ट मैच के लिए मैदान में उतरे थे तब दिसंबर 2023 था. विराट कोहली अपने बाकी भारतीय साथियों के साथ दो मैचों की एक छोटी सी सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका गए थे. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए पहले टेस्ट में, दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने दोनों पारियों में 38 और 76 रन बनाए. दुर्भाग्य से, टीम इंडिया मैच को पारी और 32 रनों से हार गई और मेजबान टीम को शुरुआती बढ़त मिल गई. सीरीज के निर्णायक दूसरे टेस्ट में, कोहली ने केपटाउन में न्यूलैंड्स पर दोनों पारियों में 58 रन बनाए. 35 साल के कोहली ने तीसरे दिन भारत की 79 रनों की सफल पीछा करने की पारी के दौरान 12 रन बनाए और दो मैचों की सीरीज को बराबरी पर ला दिया.
एक महीने बाद, विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म में शामिल होने के लिए मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की घरेलू सीरीज से खुद को बाहर कर लिया. विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की सीरीज के जरिए नौ महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद टेस्ट मैदान में वापसी करेंगे. पहला टेस्ट 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच चेन्नई के प्रतिष्ठित चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा. कोहली फिलहाल चेन्नई में अपने साथियों के साथ हैं, जहां वे टेस्ट की लय में वापस आने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT